नई दिल्ली:मॉनसून की भारी बरसात के बाद दिल्ली में जल जनित बीमारियों दस्तक दे रही है. उत्तरी दिल्ली के मेयर ने कहा कि डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाव हेतु निगम अभियान चला रहा है. दिल्ली सरकार के तमाम विभागों को निगम के साथ जमीनी स्तर पर आकर काम करना होगा.
उन्होंने कहा कि हर हफ्ते 10 मिनट टीवी पर आकर गमले का पानी खाली करने से जल जनित बीमारियों पर कंट्रोल नहीं होगा. जल जनित बीमारियों के मद्देनजर सभी जोन चेयरमैन के साथ विशेष बैठक होगी.
जल जनित बीमारियों के लिए निगम तैयार
देश की राजधानी दिल्ली में मॉनसून की दस्तक के बाद अब जल जनित बीमारियों ने भी अपनी आहट देनी शुरू कर दी है. कुछ मामले भी सामने आए है. इसी के ऊपर ईटीवी भारत से उत्तरी दिल्ली के मेयर जय प्रकाश ने बातचीत में स्पष्ट तौर पर कहा कि निगम पूरी तरीके से जल जनित बीमारियों के लिए तैयार है. निगम के सभी कर्मचारी भली भांति तरीके से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है. भले ही दिल्ली सरकार निगम की सहायता ना करें. लेकिन निगम जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.