नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर (SDMC Mayor) अनामिका सिंह और दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सोमवार को साउथ एमसीडी में 5 मृत कोरोना योद्धाओं (corona warriors) के आश्रितों को आर्थिक सहायता के रूप में ₹10 लाख का चेक प्रदान किया.
कोरोना योद्धाओं के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 10 लाख रुपए का चेक प्रदान किया इस अवसर पर मेयर (Mayor) अनामिका सिंह ने बताया कि साउथ एमसीडी (SDMC ) द्वारा सभी कोरोना योद्धाओं (corona warriors) को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. निगम में कार्यरत डॉक्टर जोसेफ टिग्गा, स्टाफ नर्स श्रीमती रजनी डॉ विनीता, श्री रण सिंह और श्री जय किशोर को ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण हुआ था और देश सेवा में उन्होंने अपनी जान न्योछावर कर दी.
आश्रितों को नौकरी भी दी जाएगी
आज इन सभी के आश्रितों को निगम ने 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है. जल्द ही इन के आश्रितों को नौकरी भी दी जाएगी. साथ ही आज कोरोना योद्धा मृतक सेल्वा राज के पुत्र को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र भी निगम ने दिया.
आर्थिक सहायता की अपील
इस अवसर पर दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी मौजूद थे.जिन्होंने अपनी बात रखते हुए निगम के कोरोना योद्धाओं (corona warriors) हौसला बढ़ाया. आदेश गुप्ता ने कहा कि वह दिल्ली सरकार (Delhi Government) से अपील करते हैं कि निगम के सभी कोरोना योद्धा जिनका निधन कोरोना से हुआ है, उन सभी के परिवार को जल्द से जल्द 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: जिन परिवारों ने कोरोना में खोया अपना सदस्य, उनसे संपत्ति कर नहीं वसूलेगा निगम
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर (South MCD Mayor) अनामिका सिंह और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष (Delhi BJP President) आदेश गुप्ता ने आज सिविक सेंटर में कोरोना ((corona) की वजह से जान गंवाने वाले 5 निगम कर्मचारियों के परिजनों को ₹10लाख की आर्थिक सहायता दी.साथ ही निगम कर्मचारी सेल्वा राज के परिजन को निगम में नौकरी भी दी.
ये भी पढ़ें-SDMC ने शुरू की ऑक्सीजन ऑन व्हील सेवा, कोरोना संक्रमितों को मिलेगी मदद