दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'सदन के लिए नॉर्थ एमसीडी तैयार, तथ्यों के साथ अपनी बातों को रखे विपक्ष' - नॉर्थ एमसीडी मेयर

गुरुवार को होने वाले नॉर्थ एमसीडी के सदन को लेकर मेयर जयप्रकाश का कहना है कि सदन चलाने की जिम्मेदारी जितनी सत्ता पक्ष की है उतनी जिम्मेदारी विपक्ष की भी है. विपक्ष को तथ्यों के साथ आरोप लगाने चाहिए.

mayor jayaprakash spoke about the house of north mcd
उत्तरी दिल्ली नगर निगम

By

Published : Aug 26, 2020, 7:09 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 10:45 PM IST

नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी का कल यानी गुरुवार को बेहद महत्वपूर्ण सदन होने जा रहा है. जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने के साथ कई प्रस्ताव भी पारित हो सकती है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मेयर जयप्रकाश ने कहा कि सदन को सफलतापूर्वक चलाने की जिम्मेदारी जितनी सत्तापक्ष की होती है, उतनी ही विपक्ष की भी होती है.

सदन के लिए नॉर्थ एमसीडी तैयार

उन्होंने कहा कि विपक्ष को चाहिए कि वह अपनी बातें तथ्यों के साथ रखें और सटीक रूप से रखें. शोर और हंगामा तो कोई भी मचा सकता है. जनप्रतिनिधि और जनता के बीच में फर्क सदन में पता लगता है. जब एक सही जनप्रतिनिधि जनता की समस्या सदन में तथ्यों के साथ रखता है.

दवाइयों के मुद्दे पर भी रखी अपनी बात

इस बार सदन में मच्छरों के संक्रमण को रोकने के लिए निगम द्वारा खरीदी गई दवा के ऊपर भी विपक्ष के द्वारा सवाल उठाए गए हैं. जिसपर मेयर जय प्रकाश ने कहा कि दवाइयों की खरीद में किसी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. निगम ने दवाई एक भारत सरकार की उपक्रम से खरीदी हैं. ऐसे में भ्रष्टाचार का कोई सवाल नहीं उठता है.

महाअभियान होगा सफल

मेयर जयप्रकाश ने कहा कि दवाइयों के मुद्दे पर विपक्ष मीडिया में आकर निगम के ऊपर झूठे आरोप लगा रहा हैं. यदि विपक्ष के पास अपने आरोपों को लेकर कुछ भी तथ्य हैं तो उन्हें सदन में सबके सामने रखें. उन्होंने कहा कि जल जनित बीमारियों को लेकर निगम द्वारा चलाया जा रहा महाअभियान पूर्णता सफल होगा. निगम में कर्मचारियों की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. ना ही हमारे पास इच्छाशक्ति की कमी है. हम इस महाअभियान को इच्छाशक्ति के दम पर सफल बनाएंगे.

Last Updated : Aug 26, 2020, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details