नई दिल्ली: महामारी की शक्ल ले चुके कोरोना वायरस की बीमारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North MCD) के कर्मचारी लगातार तेज गति से काम कर रहे हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि निगम कर्मचारियों को पिछले 3 महीने से यानी कि जनवरी से उनके हक का वेतन नहीं मिला है. जिसको लेकर अब दिल्ली के मेयर अवतार सिंह ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है.
नॉर्थ MCD के कर्मचारियों को नहीं मिला 3 महीने से वेतन पत्र लिख कर राज्यपाल से की अपील
पत्र के अंदर दिल्ली के मेयर अवतार सिंह ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से साफ तौर पर अपील की है कि वह तुरंत प्रभाव से दिल्ली सरकार को निर्देश दे कि वह निगम के फंड का पैसा जारी करें. ताकि निगम अपने सभी कर्मचारियों को वेतन दे सकें.
खराब आर्थिक हालात के चलते नहीं दे पा रहे वेतन
राजधानी में कोरोनावायरस को लेकर लॉकडाउन है. ऐसे में निगम कर्मचारियों को उनके परिवार के रखरखाव के लिए उनके हक के वेतन की आवश्यकता है. लेकिन निगम खराब आर्थिक स्थिति के चलते अपने कर्मचारियों की सहायता तक नहीं कर पा रही है. जिसके बाद अब निगम के खराब आर्थिक हालातों को देखते हुए मेयर ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से मदद की गुहार लगाई है.
कुल मिलाकर देखा जाए तो उत्तरी दिल्ली नगर निगम की आर्थिक स्थिति काफी ज्यादा खराब है. जनवरी महीने से किसी भी कर्मचारी को वेतन नहीं मिला है. इस भारी वित्तीय संकट के दौरान भी उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी कोरोना वायरस महामारी के बीच कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए पूरे क्षेत्र का रखरखाव कर रहे हैं. जिसे देखते हुए मेयर अवतार सिंह ने उप राज्यपाल अनिल बैजल से दिल्ली सरकार को तुरंत प्रभाव से निगम के हिस्से का फंड जारी करने के निर्देश देने की मांग की है.
मेयर अवतार सिंह से नई दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखा पत्र, पत्र में निगम की खराब आर्थिक स्थिति का दिया हवाला,पिछले 3 महीने से निगम के किसी भी कर्मचारी को वेतन नहीं मिला है वेतन,मेयर ने उपराज्यपाल से कि दिल्ली सरकार को फंड जारी करने के निर्देश देने की अपील, लॉक डाउन के बीच आर्थिक रूप से कमजोर निगम अपने कर्मचारियों को वेतन देकर नहीं कर पा रही है उनकी सहायता,पत्र के माध्यम से मेयर ने लगाई उपराज्यपाल से मदद की गुहार।