नई दिल्ली:मौर्य एनक्लेव थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है. मौर्य एनक्लेव पुलिस द्वारा इलाके में गश्त की जा रही थी .तभी पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को मोटरसाइकिल पर देखा जब पुलिस ने उन को रुकने का इशारा किया तो वह यू टर्न ले कर भागने लगे. तभी पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें धर दबोचा जांच करने पर आरोपी की पहचान सचिन और अभिषेक के रूप में हुई है.
तलाशी लेने पर उनके पास से एक बटन चाकू एक कंट्री मेड पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस साथ ही साथ आठ मोबाइल फोन भी बरामद किए गए ।फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर तफ्तीश शुरू कर दी है. आरोपी सचिन वजीराबाद इलाके का रहने वाला है और अभिषेक बुराड़ी इलाके का रहने वाला है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के ऊपर पहले से ही 3 मामले स्नैचिंग और चोरी के दर्ज हैं.