नई दिल्ली: बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में शॉट सर्किट के कारण आग लगी. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. हालांकि गनीमत ये रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.
राजधानी दिल्ली के बवाना के सेक्टर 1 स्थित फैक्ट्री में आज सुबह 9:30 बजे के करीब आग लग गई और देखते ही देखते फैक्ट्री के काफी बड़े हिस्से को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. फैक्ट्री में जूतों के सोल बनाने का काम किया जाता है. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं.
जूते के सोल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग. ये भी पढ़ें:गाजियाबाद: मुठभेड़ में 20 हज़ार का इनामी गिरफ्तार, मोदीनगर में किसान पर किया था फायरिंग
फैक्ट्री मालिक और दमकल को आग लगने की सूचना पड़ोस के ही फैक्ट्री मालिक ने दी. इसके बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कवायद में जुटी हैं. गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त चालू नहीं थी जिससे किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है. फैक्ट्री मालिक का कहना है कि अभी कंफर्म नहीं है कि नुकसान कितने का हुआ है. लेकिन किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ. क्योंकि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त फैक्ट्री के अंदर कोई मौजूद नहीं था.
फिलहाल शुरुआती दौर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी दमकल की गाड़ियां राहत बचाव दल अपने-अपने काम में जुटी हुई है.