दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नरेला के जूता-चप्पल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने बुझाई - delhi ncr news

दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल इलाके में जूता-चप्पल बनाने की तीन मंजिला फैक्ट्री में आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. (Massive fire broke out in Narela footwear factory, 10 fire brigade extinguished fire)

नरेला के जूता-चप्पल फैक्ट्री में लगी भीषण आग,
नरेला के जूता-चप्पल फैक्ट्री में लगी भीषण आग,

By

Published : Sep 23, 2022, 4:05 PM IST

नई दिल्ली:शुक्रवार सुबह दिल्ली के नरेला इलाके की एक फैक्ट्री में आग लग गई. दिल्ली में फैक्ट्री में आग लगना और जर्जर इमारतों का गिरना अब आम बात हो गई है. बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में बीते शाम भी जूता चप्पल बनाने की फैक्ट्री में आग लगी थी और आज शुक्रवार सुबह भी नरेला इलाके में अचानक से जूता चप्पल बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई.

नरेला के जूता-चप्पल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें:नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियां मौके पर

आग नरेला इलाके के तीन मंजिला जूता चप्पल बनाने की फैक्ट्री में लगी. गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची. जिन्होंने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया.

कैट (CAT) एम्बुलेंस ऑफिसर ने बताया कि आग लगने के बाद एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई थी, मगर अभी तक आग में किसी के इंजर्ड होने की कोई खबर नहीं है. आपको याद दिला दे कि नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में कल भी इसी तरह की एक फैक्ट्री में आग लगी थी, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ था. और एक बार फिर नरेला इलाके से ही जूता चप्पल की फैक्ट्री में भीषण आग लगी, जिसमें कूलिंग का काम अभी भी जारी है.

फिलहाल अभी आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. स्थानीय पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details