दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के लाल बाग इलाके की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग - दिल्ली के लाल बाग में फैक्ट्री में लगी भीषण आग

राजधानी दिल्ली के लाल बाग इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है. सूचना पर दमकल विभाग की 23 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई हैं.

fire broke out in delhi
fire broke out in delhi

By

Published : May 8, 2022, 9:41 AM IST

Updated : May 8, 2022, 12:12 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लाल बाग इलाके की एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. दमकल की 23 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रही हैं. फैक्ट्री में वेंटिलेशन नहीं होने के चलते अंदर पूरा धुआं भर चुका है जिससे दमकल कर्मियों को अंदर जाने में दिक्कतें हो रही हैं.

राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है वैसे-वैसे आग लगने की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला दिल्ली के लाल बाग इलाके का है, जहां एक फैक्ट्री में आज सुबह आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. एक ही बिल्डिंग में फर्स्ट फ्लोर पर ऑटो पार्ट्स बनाने और दूसरे फ्लोर पर कपड़ा बनाने की फैक्ट्री है. इन दोनों की फैक्ट्री में आज सुबह पांच बजे के करीब भीषण आग लग गई. आग लगने की जानकारी दमकल को दी गई, जिसके बाद दमकल की 23 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं.

दिल्ली के लाल बाग इलाके की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

फैक्ट्री में वेंटिलेशन नहीं होने के चलते दमकल कर्मियों को अंदर जाने में दिक्कतें हो रही हैं. फिलहाल दमकल कर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं. फैक्ट्रियों को नुकसान कितने का है और आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : May 8, 2022, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details