नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली की कमला नगर मार्केट के अंतर्गत रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में बीती रात भीषण आग लग गई. जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. दुकान में बड़ी मात्रा में कपड़े होने की वजह से कुछ ही मिनट में आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें काफी दूर से देखी जा सकती थी. गनीमत रहेगी आग में किसी जान का नुकसान नहीं लेकिन माल लाखों का जलकर राख हो गया.
आग किस कारण से लगी अभी यह पता नहीं चल पाया है, लेकिन वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया. क्योंकि आग आसपास की दुकानों में भी पहुंच सकती थी. दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए मुस्तैदी दिखाई और दमकल की आठ गाड़ियों को भेजा गया. दमकल विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. मार्केट में आग लगने के चलते अफरा-तफरी मच गई, लेकिन दमकल विभाग के अधिकारियों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया.