नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ने के साथ-साथ गोदाम और फैक्ट्रियों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. ताजा मामला दिल्ली के बादली इलाके का है, जहां मंगलवार सुबह कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई. गोदाम के अंदर रखा हुआ सारा समान आग की चपेट में आ गया. आनन-फानन में लोगों ने दमकल विभाग को जानकारी दी, जिसके बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.
आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को कई घंटे मेहनत करनी पड़ी. आग लगने के कारण आसपास के क्षेत्र में भी आग पहुंचने का खतरा था, क्योंकि तेज हवा चल रही थी. गनीमत रही कि आग लगते ही वहां काम करने वाले जो लोग ठहरे हुए थे वह सब बाहर आ गए, वरना इस आग में किसी की जान भी जा सकती थी. फिलहाल समय रहते आग को कंट्रोल कर लिया गया है और कूलिंग का काम भी अब पूरा हो चुका है. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. फायर ऑफिसर ने बताया कि आग को पूरी तरफ स बुझा लिया गया है और अभी कूलिंग का काम चालु है. इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जायेगा.