नई दिल्ली:दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक का सामान बनाने की एक फैक्ट्री में बीती रात भीषण आग लग गई. इस कारण वहां अफरा-तफरी मच गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को लगाया गया था. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अगर सही समय पर आग पर काबू न पाया जाता तो शायद कोई बड़ा नुकसान हो सकता था.
अग्निशमन सेवा के एक कर्मचारी ने कहा कि घटना की सूचना जैसे ही मिली, तत्काल दमकलकर्मियों को मौके पर भेजा गया. जिस फैक्ट्री में आग लगी, उसमें प्लास्टिक का समान बनाया जाता है. आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल पाया है. जैसे ही धुआं फैला तो वहां पर अफरा-तफरी मच गई. फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. आग इतनी भयंकर थी कि उसने देखते ही देखते पूरे फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. फिलहाल दमकल की गाड़ियों ने आग को बुझा लिया है. लेकिन इस हादसे में फैक्ट्री मालिक को काफी नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आग किस वजह से लगी इसकी जांच जारी है.