दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के बवाना इलाके की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन घायल - aag se teen log ghayal

बाहरी दिल्ली के बवाना प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई. दमकल की 15 गाड़ियों ने मौक़े पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है.

fire broke out
फैक्ट्री में भीषण आग

By

Published : Nov 19, 2021, 7:14 AM IST

Updated : Dec 20, 2021, 3:54 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई और देखते-देखते आग ने तीन मंजिला बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. रात का वक़्त था जब यह हादसा हुआ, जिसकी वजह से आग की लपटें दूर से दिख रही थीं जिससे वहां लोगों को तांता लग गया. आनन-फानन में दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई. शुरुआत में तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य शुरू किया लेकिन आग इतना भयानक था कि दमकल विभाग ने 15 गाड़ियां मौके पर भेज दीं.

फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन लोग घायल हो गये हैं. बवाना इंडस्ट्री एरिया के जिस फैक्ट्री में आग लगी वह सेक्टर तीन में स्थित है और फैक्ट्री के अंदर प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था, जिसकी वजह से आग कुछ ही मिनट में पूरे सामान को अपने चपेट में ले लिया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन आग किस वजह से लगी उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.

फैक्ट्री में भीषण आग.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

Last Updated : Dec 20, 2021, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details