नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में आग लगने की कई बड़ी घटनाएं सामने आई हैं. मुंडका फैक्ट्री में जो आग लगी उसमें 27 लोगों ने अपनी जान गवां दी, जिसके बाद नरेला इलाके में भी इंडस्ट्रियल एरिया में कई फैक्ट्रियों में आग लगी. दो दिन पहले अशोक विहार के एक बैंक्वेट हॉल में आग लगी, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई. आग लगने के ऐसे मामले हर रोज सामने आ रहे हैं.
ताजा मामला दिल्ली के बवाना सेक्टर टू की एक केमिकल फैक्ट्री के सामने आया है, जहां सेक्टर टू के केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी और देखते ही देखते फैक्ट्री की तीसरी मंजिल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. अंदर भारी मात्रा में केमिकल रखा था जिसकी वजह से आग तेजी से फैली. आसपास के लोगों ने दमकल को जानकारी दी, जिसके बाद दमकल की एक-एक कर 17 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.