दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: किसानों के समर्थन में कई संस्थाएं, कंबल और फल का किया वितरण - कई संस्थाओं ने किया किसानों का समर्थन

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान बीते चार दिनों से डटे हुए हैं. अब दिल्ली की कई संस्थाएं उनकी मदद के लिए आगे आई हैं. सोमवार को संस्थाओं ने किसानों को सर्दी से बचाने के लिए कंबल और बीमारी से बचाने के लिए दवाई का वितरण किया.

Many institutions in support of farmers
किसानों के समर्थन में कई संस्थाएं

By

Published : Dec 1, 2020, 5:31 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब से आए किसान आंदोलन कर रहे हैं. ये किसान बीते चार दिनों से लगातार बॉर्डर पर डटे हुए हुए हैं. अब दिल्ली की अलग-अलग संस्थाएं किसानों की मदद के लिए आगे आने लगी हैं. आज एक समाज सेवी संस्था ने किसानों को भारी संख्या में कंबल, दवाइयां और फल वितरित किए गए. संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर से इन किसानों की सहायता के लिए संस्था के पास डोनेशन आ रहा है. जिसकी वजह से वह किसानों की मदद कर पा रहे हैं.

किसानों के समर्थन में कई संस्थाएं

किसानों को कंबल और फल वितरित किए

किसान अभी भी सिंघु बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं और उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती. सरकार की तरफ से कोई भी व्यक्ति बिना शर्त के बातचीत करने के लिए आगे नहीं आता तब तक किसानों का हुजूम यहां से नहीं जाएगा. अब दिल्ली की कई अलग-अलग समाजसेवी संस्थाएं भी इन किसानों की मदद के लिए आगे आ रही हैं और भारी संख्या में यहां संस्था द्वारा कंबल, दवाई और फल वितरित किए गए हैं.

गैर राजनीतिक संस्थाएं कर रही हैं किसानों की मदद

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर कई संस्थाएं, कंबल , दवाइयां , सैनिटाइजर लेकर पहुंच रही है और किसानों में बांटनी शुरू कर दी है .ये सैनिटाइजर कंबल दवाइयां खाना आदि कोई पॉलिटिकल पार्टी के माध्यम से भेजा जा रहा है या संस्थाएं खुद लेकर जा रही है. इस बारे में जब बांटने वालों से भी पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका संबंध किसी भी राजनीतिक दल से नहीं है वे गैर राजनीतिक इन आदमी है और दिल्ली की संगत से यह सब इंतजाम किया गया है और सभी संस्थाएं और संगत इसमें सहयोग देकर इन पंजाब से आए किसानों के लिए इंतजाम करवा रही है. आज बड़ी मात्रा में यहां पर कंबल दवाइयां सैनिटाइजर और खाना वितरित किया गया .

किसानों की मदद के लिए विदेश से भी डोनेशन

समाज सेवी संस्था द्वारा भारी संख्या में किसानों को कंबल, दवाइयां और फल का वितरण किया गया. संस्था के सदस्यों का कहना है कि उनको ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों से भी इन किसानों की मदद करने के लिए लाखों में डोनेशन आ रहा है. इसकी वजह से संस्था के लोग बीते 4-5 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों को जरूरत का सामान पहुंचाने में सक्षम हैं. दिल्ली के संगठन अब एकजुट होकर इन किसानों का समर्थन कर रहे हैं.

किसानों का दावा- सामान की नहीं होगी कमी

आंदोलन कर रहे किसानों को कई महीनों तक खाने और जरूरत के सामान की कमी नहीं होगी. इसीलिए किसान दावा कर रहे हैं कि कितना भी समय लग जाए, लेकिन वह समाधान निकालने के बाद ही घर जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details