नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दरमियान उन्होंने मुंह पर मास्क की जगह कपड़े की पट्टी लगाई थी, जो सूती के गमछे की तरह दिख रहा था.
बीजेपी नेता ने मुंह पर गमछा बांधने की बात कही
बस कुछ देर बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचने के लिए मास्क की जगह सूती का गमछा भी लपेटने की संदेश देने लगे. उन्होंने अपने निवास से ही तुरंत वीडियो संदेश जारी कर लोगों से अपील की है कि मास्क नहीं है तो कोई नहीं, गमछे को नाक मुंह पर लपेट कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकते हैं. गमछा को लपेटने में उन्हें सहूलियत भी होगी और यह सहज रूप से सबके लिए उपलब्ध भी हो सकता है.