दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्लास्टिक के पुतले के साथ लोग ले रहे हैं सेल्फी, जानिए क्यों

अशोक विहार फेस वन में डिप्टी मेयर ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए बेहद अनूठा तरीका अपनाया. यहां प्लास्टिक की बोतलों का पुतला बनाया गया है.

प्लास्टिक की बोतलों का बनवाया पुतला

By

Published : Oct 9, 2019, 1:38 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर योगेश वर्मा ने विजयदशमी के दिन अशोक विहार के लोगों को प्लास्टिक के प्रति जागरूक करने का एक बेहद अनूठा तरीका ढूंढ निकाला है.

प्लास्टिक की बोतलों का बनवाया पुतला

उन्होंने बकायदा प्लास्टिक की बोतलों से एक पुतला बनवाया है, जिसे सेल्फी पॉइंट के रूप में स्थापित किया है. जहां पर लोग आकर उस प्लास्टिक की बोतलों के पुतले साथ सेल्फी ले रहे हैं और सिंगल यूज़ प्लास्टिक को ना इस्तेमाल करने की शपथ भी ले रहे हैं.

प्लास्टिक के खिलाफ चलाई जा रही है मुहिम
आपको बता दे कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा लगातार सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर मुहिम चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत लोगों को ना सिर्फ प्लास्टिक के प्रति जागरूक किया जा रहा है बल्कि प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया जा रहा है. वहीं लोगों द्वारा काफी अच्छा समर्थन भी मिल रहा है.

प्लास्टिक से पर्यावरण का होता है नुकसान
इस पूरी योजना के बारे में जब हमने डिप्टी मेयर योगेश वर्मा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हम लगातार जनता को सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूक कर रहे हैं और समझा रहे हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करना ना सिर्फ पर्यावरण के लिए हानिकारक है बल्कि इसका आम जनजीवन पर भी बुरा असर पड़ता है.

साथ ही इस बार हमने एक अनूठी पहल करते हुए प्लास्टिक के पुतले को यहां पर लगाया है, जिसका मुख्य उद्देश्य है कि लोग न सिर्फ यहां पर सेल्फी ले बल्कि शपथ भी ले कि वे आगे से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details