नई दिल्लीःसिंघु बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन को 45 दिन से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन इनके हौसले अभी भी नहीं डगमगाए. अब इस आंदोलन में छोटे-छोटे बच्चे भी भाग ले रहे हैं. बता दें कि शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में छोटे बच्चे प्रदर्शन और किसानों का समर्थन करने दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों पर पहुंचे थे और सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की थी.
इसी बीच रविवार को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा भी सिंघु बॉर्डर पर किसानों के बीच पहुंचे. जहां एक बच्चे को देख कर वे अपने आप को रोक नहीं सके और बच्चे को गोद में उठा लिया.