दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुखर्जी नगर कांड: पुलिस कमिश्नर से मिले सिरसा, बोले- आत्मरक्षा में पीड़ित ने चलाई तलवार - Delhi Police

पीड़ित सरबजीत ने बताया कि थाने से आए पुलिसकर्मी उसे डंडे से पीट रहे थे. उसके साथ ही उसके नाबालिग बेटे को भी डंडे से पीटा जा रहा था, इसलिए उसने तलवार चलाई. सरबजीत ने बताया कि उसने आत्मरक्षा में तलवार चलाई.

मनजिंदर सिंह सिरसा

By

Published : Jun 17, 2019, 8:22 PM IST

नई दिल्ली: मुखर्जी नगर विवाद में सोमवार को सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से मुलाकात की. मामला सरबजीत नाम के शख्स की पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई से जुड़ा है. मुलाकात के दौरान पीड़ित सरबजीत भी मनजिंदर सिरसा के साथ मौजूद थे.

पुलिस कमिश्नर ने दिया आश्वासन
मनजिंदर सिरसा ने बताया कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. उन्हें कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि एफआईआर दर्ज की जाएगी.

पुलिस कमिश्नर से मिले मनजिंदर सिरसा

पुलिसकर्मियों पर FIR की मांग
सिरसा ने बताया कि इस मामले में शुरुआती कहासुनी के बाद सरबजीत सिंह को उसका बेटा वहां से ले जा रहा था. उसी दौरान थाने के अंदर से आए पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पिता-पुत्र की पिटाई कर दी. नाबालिग होने के बावजूद सरबजीत के बेटे को बेरहमी से पीटा गया. उन्होंने कहा कि सिख नेता पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से मिले और पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त धारा के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की.

संयुक्त आयुक्त के जिम्मे जांच
सिरसा ने बताया कि इस मामले में कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने उन्हें आश्वासन दिया है कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज होगी. उन्होंने ये भी कहा है कि संयुक्त आयुक्त मनीष अग्रवाल इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

अन्य धाराएं भी जोड़ी जाएंगी
भविष्य में जांच के दौरान आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ अगर किसी अन्य धारा के तहत अपराध मिलता है तो वो धारा भी इसमें जोड़ी जाएगी. वहीं पीड़ित सरबजीत के खिलाफ हत्या का प्रयास के तहत एफआईआर को उन्होंने अफवाह बताया है.

आत्मरक्षा में तलवार से हमला
मुखर्जी नगर मामले में पीड़ित सरबजीत ने बताया कि थाने से आए पुलिसकर्मी उसे डंडे से पीट रहे थे. उसके साथ ही उसके नाबालिग बेटे को भी डंडे से पीटा जा रहा था, इसलिए उसने तलवार चलाई. सरबजीत ने बताया कि उसने आत्मरक्षा में तलवार चलाई. सिरसा ने कहा कि, सबको आत्मरक्षा का अधिकार है. सरबजीत पर इतने पुलिसकर्मियों ने एक साथ हमला किया. ऐसे में उसको अपने बचाव के लिए तलवार निकालनी पड़ी.

सड़क पर उतरेंगे सिख
सिरसा ने कहा कि पुलिस कमिश्नर ने जो आश्वासन दिया है वो अगर पूरा नहीं होता है तो सभी सिख सड़क पर उतरेंगे. इस तरह बीच सड़क हुई सिख युवक की पिटाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details