नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में युवक को उसके घर के बाहर गोली मार दी गई. गंभीर घायल युवक को अस्पताल में पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. युवक रोहिणी जेल में नौकरी करता था. मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है.
दिल्ली के नरेला इलाके में युवक के घर के बाहर ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. दरअसल मंगलवार देर शाम खाना खाने के बाद 22 वर्षीय गौरव घर से टहलने के लिए निकला. घर से कुछ ही दूरी पर गौरव पहुंचा था कि तभी अज्ञात हमलावरों ने उसको गोली मार दी और मौकाये वारदात से फरार हो गये.
गोली मारकर युवक की हत्या. ये भी पढ़ें: आर्म्स एक्ट, रॉबरी, स्नैचिंग जैसे 100 मामलों का कुख्यात वांटेड बदमाश गिरफ्तार
बता दें कि युवक को घायल अवस्था में हरीश चंद्र हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इलाज के लिए दौरान गौरव की मौत हो गई. हालांकि अभी ये तय नहीं हो पाया है कि युवक को कितनी गोली लगी है. बता दें कि गौरव DSSSB के तहत रोहिणी जेल में नौकरी करता था. गौरव से किसी भी तरह की लूटपाट की बात सामने नहीं आई है. जिसके चलते पुलिस आपसी रंजिश के चलते मर्डर की आशंका जता रही है.
ये भी पढ़ें: रोड शूटिंग रेंज में लंबा जाम, एंबुलेंस में फंसी एक नन्हीं जान !
फिलहाल नरेला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. अभी तक हमलावरों का सुराग नहीं लग पाया है और न ही यह साफ हो पाया कि हमलावर कितने थे. हमलावर पैदल थे या किसी व्हीकल से आये थे ये भी अभी साफ नहीं हुआ है. फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.