नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में जहांगीरपुरी इलाके के सी ब्लॉक में गुरुवार देर रात दो समुदाय के बीच हुए विवाद के बाद एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दो समुदाय के लोगों के बीच किसी बात को लेकर शुरू हुआ विवाद बाद में हिंसक रूप ले लिया. घटना में दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हुआ. इस घटना में पहले एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके कुछ ही देर बाद प्याज की रेहड़ी लगाने वाले एक व्यक्ति की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
हत्या का आरोप इलाके में रहने वाले विशेष समुदाय के कुछ लोगों पर लगाया जा रहा है. मृतक की पहचान 45 वर्षीय रामविलास के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि रामविलास की कुछ विशेष समुदाय के लोगों के बीच झगड़ा शुरू हुआ था और यह विवाद हिंसा में बदल गया. देखते-देखते लोगों ने रामविलास को बुरी तरीके से पीटना शुरू कर दिया. इसमें वह लहूलुहान और बेसुध होकर वहीं गिर पड़ा. आनन-फानन में वहां मौजूद लोग रामविलास को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.