नई दिल्ली :उत्तरी दिल्ली स्थितसमयपुर बादली थाना पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को हाईकोर्ट का जज बताकर थानेदार से ही पैसों की मांग कर रहा था और नहीं देने पर धमकी दे रहा था. उसने समयपुर बादली थाना के एसएचओ को एक मामले को सुलझाने के बदले पांच लाख रुपये की मांग की थी. पैसे न देने पर नौकरी से हाथ धोने की धमकी भी दी थी. उसने एक आईपीएस अधिकारी को व्हाट्सएप मैसेज कर खुद को हाईकोर्ट का जज बताया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे लगातार पूछताछ कर रही है.
नैनो कार से पहुंचा समयपुर बादली थाना :नरेंद्र कुमार अग्रवाल नाम के एक व्यक्ति ने 16 दिसंबर को आईपीएस अनुराग द्विवेदी और समयपुर बादली अनुमंडल के एसीपी के मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज किया. उसमें लिखा कि वह हाईकोर्ट का जज है, मैसेज में लिखा कि मुझे तुरंत कॉल की जाए जब पुलिस अधिकारियों ने इस नंबर पर कॉल किया तो व्यक्ति ने बताया कि समयपुर बादली थाना से संबंधित एक याचिका के सिलसिले में वह समयपुर बादली थाना पहुंचने वाला है. शाम पांच बजे समयपुर बादली को इस बात की जानकारी दी गई. बताए गए समय पर 60 - 65 साल का एक व्यक्ति अपने टाटा नैनो कार से बादली थाने पहुंचा. अपने आप को हाईकोर्ट का जज बताते हुए कहा कि समयपुर बादली थाना क्षेत्र में चल रहे संगठित अपराध के संबंध में दायर याचिका के व्यक्तिगत सत्यापन के सिलसिले में आया हूं.
ये भी पढ़ें :-बीजेपी सांसद के अस्पताल में फर्जीवाड़ा, कर्मचारियों ने लगाया 60 लाख का चूना, 4 के खिलाफ केस दर्ज