नई दिल्ली:एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. उत्तर-पश्चिम दिल्ली के महिंद्रा पैक थाना क्षेत्र के आजादपुर मंडी के अंदर गुरुवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि युवक के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान हैं और उसके दांत भी टूटे हुए हैं. शव के पास एक ईंट भी पड़ी थी जिस पर खून के निशान थे. देखने से ऐसा लग रहा है कि उसकी हत्या ईंट से पीट-पीटकर की गई है.
जानकारी के मुताबिक, 32 साल का तरूण त्यागी अपने परिवार के साथ आजादपुर मंडी के पास बडोला गांव में रहता था. हर दिन की तरह वह सुबह अपने घर से निकला थे, जिसका काम आजादपुर मंडी में था. सुबह घर से निकलने के बाद परिजनों से कोई संपर्क नहीं हुआ तो अचानक कुछ लोगों ने तरूण के भाई को बताया कि उसका शव आजादपुर मंडी में सुनसान इलाके में दीवार के पास पड़ा है.
तरूण का भाई आनन-फानन में वहां पहुंचा तो देखा कि वह खून से लथपथ मृत पड़ा है. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जहां महिंद्रा पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के भाई ने बताया कि तरुण त्यागी की 2 साल पहले ही शादी हुई थी और कुछ दिन पहले ही वह पिता बना था.