दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नेताजी सुभाष प्लेस में बिल्डिंग से गिरकर व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत - बिल्डिंग से गिरकर एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत

दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस थाना इलाके में बिल्डिंग से गिरकर एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई है. पुलिस और क्राइम टीम मौके पर मौजूद बिल्डिंग में काम करने वाले अन्य लोगों से पूछताछ का रही है पर इसकी मौत की असल वजह का पता अभी नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharatrr
Etv Bharatrr

By

Published : Feb 22, 2023, 10:58 PM IST

बिल्डिंग से गिरकर एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस थाना इलाके के बी मॉल के पास उस वक्त अफरातफरी मची जब एक युवक बहुमंजिला बिल्डिंग से नीचे गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. भीड़-भाड़ वाला इलाका होने की वजह से वहां कुछ ही मिनटों में लोगों का जमावड़ा लग गया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद नेताजी सुभाष प्लेस थाना पुलिस क्राइम टीम संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिरकार व्यक्ति ऊपर से नीचे कैसे गिरा. यह कोई हादसा है वारदात है या फिर आत्महत्या की गई है.

दरसल देर शाम करीब 6:15 पर अचानक इस कमर्शियल बिल्डिंग के ऊपर से एक व्यक्ति नीचे गिरा. नीचे गिरते ही व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. सूत्रों की माने तो मृतक सातवी फ्लोर पर ऐसी सर्विस का काम कर रहा था, तभी अचानक वह फिसला और सीधे नीचे आकर गिर पड़ा. इसके चलते यह हादसा हुआ लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है ना ही किसी ने इस बात की पुष्टि की है. पुलिस को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. बिल्डिंग के अंदर कोई भी व्यक्ति कुछ साफ तौर पर बताने को तैयार नहीं है कि आखिरकार यह व्यक्ति कौन है, बिल्डिंग पर कैसे पहुंचा और नीचे कैसे गिरा?

इसे भी पढ़े:गाजियाबाद: अगर आप भी ब्रांडेड सर्फ से धोते हैं कपड़े, तो आपके लिए खबर है जरूरी

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और पूरे मामले की जांच जारी है. जांच के बाद और पूछताछ के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि व्यक्ति ने आत्महत्या की या कोई हादसा हुआ या फिर किसी वारदात को अंजाम दिया गया है.

इसे भी पढ़े:गाजियाबादः पहली पत्नी के साथ मिलकर दूसरी पत्नी की कर दी हत्या, तीसरी शादी करने पर था आमादा, जानें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details