नई दिल्ली:दिल्ली के बवाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब थाने में एक शख्स की कथित आत्महत्या का मामला सामने आया. मृतक की पहचान बलराज के रूप में हुई है. जब ये बात बलराज के परिवार वालों को पता चली तभी से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है.
इलाके में तनाव का माहौल
पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया, लेकिन जिस तरीके से लोगों की भीड़ घर पर जमा हो रही थी. पुलिस को आशंका थी कि इस मौत को लेकर इलाके में हंगामा हो सकता है. जिसके बाद एहतियात के तौर पर पूरे बाजितपुर गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.