नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है. पीड़ित बच्ची की मां में आरडब्लूए के लोगों को घटना के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल टेस्ट करवाया. घटना के बाद आरोपी फरार है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
चाय वाले पर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप, तलाश में जुटी पुलिस - दिल्ली पुलिस कर रही जांच
आदर्श नगर में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है.
आरडब्लूए के पदाधिकारी ने बताया कि दिल्ली नगर निगम स्कूल के बाहर एक शख्स चाय बेचने का काम करता है, जिसके ऊपर महिला ने बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
बच्ची का मेडिकल टेस्ट
महिला ने बताया कि चाय वाला बच्ची के साथ गलत करता था, जिसकी वजह से बच्ची के पेट के दर्द हो रहा है. घटना की जानकारी आदर्श नगर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस बच्ची को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले गई. जिसके बाद से आरोपी फरार है. बच्ची आदर्श नगर थाना इलाके के दिल्ली नगर निगम स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा है और बच्चे की मां घरों में सफाई का काम करती है. फिलहाल पुलिस ने बच्चे की मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है.