दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: ब्रेकअप से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को मारा चाकू, अंबाला से गिरफ्तार - युवक ने युवती को मारा चाकू

दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. प्रेमी युगल के बीच हुए ब्रेकअप की वजह से प्रेमी ने प्रेमिका को चाकू मारकर घायल कर (Lover stabbed girlfriend after breakup in Delhi) दिया. युवती अभी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. इसी बीच पुलिस ने आरोपी को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार कर लिया है.

Lover stabbed girlfriend after breakup in Delhi
Lover stabbed girlfriend after breakup in Delhi

By

Published : Jan 4, 2023, 10:11 AM IST

Updated : Jan 4, 2023, 12:08 PM IST

युवती को चाकू मारने का सीसीटीवी फुटेज

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर में एक लड़की को चाकू मारने वाले नकाबपोश सिरफिरे को पुलिस ने हरियाणा के अंबाला जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा के रूप में हुई है. लड़की ने अपने बयान में कहा है कि जब आरोपी उससे मिला तब वह कोचिंग जा रही थी. चूंकि वह उसे जानती थी इसलिए उसे उम्मीद नहीं थी कि वह उस पर हमला करेगा. आरोपी किसी बात पर चर्चा करने के बहाने उसे एक गली में ले गया और उसपर अचानक चाकू से वार दिया.

लड़की ने पुलिस को बताया कि, 'वह चाहता था कि हम दोनों के बीच दोस्ती जारी रहे, लेकिन मैं उसके साथ रिश्ते में नहीं रहना चाहता थी. हम दोस्त थे, लेकिन किसी बात पर मैंने ये दोस्ती तोड़ दी थी. तभी से वो मुझ पर दबाव बना रहा था. 2 जनवरी को, उसने मुझसे मुलाकात की और फिर से दोस्ती जारी रखने के लिए कहा, लेकिन जब मैंने इनकार कर दिया तो उसने मुझपर चाकू से वार कर दिया.

यह भी पढ़ें-Delhi Acid Attack Case: बात नहीं करती थी इसलिए डाला तेजाब, पढ़ें, तीनों आरोपियों की योजना

पुलिस ने बताया कि लड़की को चाकू मारने के बाद आरोपी सुखा मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कहा, टेक्निकल सर्विलांस से पता चला कि आरोपी दिल्ली से अंबाला भाग गया था. इसके बाद टीम अंबाला पहुंची और मंगलवार शाम को उसे पकड़ लिया. आरोपी को अंबाला से दिल्ली लाया जा रहा है. पीड़िता की हालत स्थिर है और आगे की जांच चल रही है

यह भी पढ़ें-15 दिन में हुआ पति के दोस्त से प्यार, पति ने पत्नी और दोस्त दोनों को उतारा मौत के घाट

Last Updated : Jan 4, 2023, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details