नई दिल्ली: बुराड़ी की मेन सड़क पर लगा लंबा जाम लोगो के लिए सरदर्द का कारण बना रहा. जिसकी वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि करवा चौथ के अवसर पर लोग खरीददारी करने के लिए घर से निकलते है, लेकिन बुराड़ी की मैंन मार्किट में पार्किंग ना होने की वजह से लोग सड़क पर अपनी वाहन खड़े कर के चले जाते है. जिसकी वजह से गाड़ियां जाम में फंसी नजर आई और लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
करवा चौथ: बुराड़ी की सड़कों पर लगा लंबा जाम, लोगों को हुई काफी परेशानी - long road jam in Burari Due to Karva Chauth
दिल्ली के बुराड़ी में सड़क पर लंबा जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. खास कर करवा चौथ होने के कारण लोग जाम से त्रस्त नजर आए.
करवा चौथ के मौके पर बुराड़ी की सड़कों में लगा लंबा जाम
जाम में फंसी एंबुलेंस और फायर की गाड़ी
इस जाम के कारण कई बार इमरजेंसी वाहन एम्बुलेंस व आग बुझाने वाली फायर की गाड़ियां भी फंस कर रह जाती है, हालांकि एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम हटाते हुए जरूर नजर आया, लेकिन जाम इतना ज्यादा था कि कम होने के नाम नही ले रहा था. इस तरह की समस्या से हर रोज बुराड़ी को लोगों को दो चार होना पड़ता है. लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नही होता है.