नई दिल्ली:एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी में लॉकडाउन का उल्लंघन खुले तौर पर किया जा रहा है. लॉकडाउन के आदेशों को ना मानते हुए आजादपुर मंडी में लोग भीड़भाड़ के बीच जा रहे हैं और कई लोग बिना मास्क लगाए हुए भी दिखाई दे रहे हैं. जिससे कोरोनावायरस के फैलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है.
आजादपुर मंडी में लॉकडाउन का उल्लंघन
भीड़-भाड़ की यह तस्वीर एशिया की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर की है. सब्जी और फल मंडी में योगदान को सख्ती से पालन कराने के बड़े-बड़े दावे तो किए जा रहे हैं, लेकिन यह दावें इन तस्वीरों को देखकर खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं.
देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया. प्रधानमंत्री ने भी बढ़ते हुए कोरोना पॉजिटिव मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की है, लेकिन कोरोनावायरस जैसी महामारी से आजादपुर मंडी के लोग शायद गंभीर नहीं दिखाई दे रहे.
यही वजह है कि आजादपुर मंडी में सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला तो शुरू हो ही जाता है, लेकिन यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा है. लोग एक दूसरे से सटकर चल रहे हैं और कई लोग तो बिना मास्क लगाए हुए भी नजर आ रहे हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.
जरूरत है कि ऐसी जगहों पर प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करें और लॉकडाउन का पालन करावाएं क्योंकि अब 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ने के बाद पूरे देश में चिंता तो बड़ी ही है. साथ ही साथ कोरोनावायरस के पॉजिटिव मामले भी बढ़ रहे हैं. जिस पर लगाम लगाने के लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक शक्ति से लॉकडाउन का पालन करने का आदेश दिया है.