दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Teacher's Day: शिक्षक दिवस पर स्टेट टीचर अवार्ड पाने वालों की सूची जारी, जानिए, किन्हें किस कैटेगरी में मिलेगा अवार्ड - दिल्ली स्टेट टीचर अवार्ड

दिल्ली स्टेट टीचर अवार्ड पाने वालों की सूची सोमवार शाम जारी कर दी गई है. इसमें स्कूल प्रमुख, प्रिंसिपल से लेकर टीचर तक को शामिल किया गया है. जानिए, किन्हें किस कैटेगरी में मिलेगा अवार्ड...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 4, 2023, 7:01 PM IST

Updated : Sep 4, 2023, 11:03 PM IST

नई दिल्ली: 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर स्टेट टीचर अवार्ड पाने वाले शिक्षकों की लिस्ट जारी हो गई है. इसमें राजधानी के उन टीचरों को शामिल किया गया है, जिन्होंने पढ़ाई के मामले में शानदार काम किया है. अवार्ड के लिए कुछ स्कूल प्रमुख के नामों को भी लिस्ट में शामिल किया गया है. इसमें एनडीएमसी स्कूल के बेस्ट स्कूल प्रमुख, राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय से स्कूल प्रमुख और शिक्षक, सहायक शिक्षक प्राइमरी और नर्सरी, स्पेशल कैटेगरी में टीचर अवार्ड, फेस ऑफ़ डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन अवार्ड्स, शिक्षा मंत्री द्वारा स्पेशल टीचर अवार्ड और स्कूल में बेस्ट स्पोर्ट्स टीचर का अवार्ड दिया जाएगा.

कैटेगरी ए के स्कूल के लिए स्टेट टीचर अवार्डः वेदा व्यासा डीएवी स्कूल स्कूल से प्रिंसिपल शालनी अरोड़ा, सलवान पब्लिक स्कूल से प्रियंका बरारा, टिकरी कलान जीबीएसएसएस से प्रिंसिपल ऋषि राज, डीएवी पब्लिक स्कूल से प्रिंसिपल राजबीर कौर, लक्ष्मण पब्लिक स्कूल से वाइस प्रिंसिपल दीप नारायण तिवारी, एमएल खन्ना डीएवी पब्लिक स्कूल से प्रिंसिपल मोनिका मेहन, फतेहपुर बेरी सर्वोदय विद्यालय से प्रिंसिपल डॉ. राजवीर, मोलरबंद जीजीएसएसएस से प्रिंसिपल मनु गौतम, लिबासपुर सरकारी स्कूल से वाइस प्रिंसिपल रितु गुलाटी, यमुना विहार सर्वोदय विद्यालय से वाइस प्रिंसिपल सलीम अहमद.

यह भी पढ़ेंः Teachers Day Special : भारत में पहली बार कब मनाया गया था शिक्षक दिवस, जानें Interesting History & Facts

कैटेगरी ए स्कूल के सेलेक्टेड टीचरः डीएलडीएवी पब्लिक स्कूल से अंग्रेजी शिक्षिका ऋतु महाजन, नागलोई शिव राम पार्क गवर्मेंट सर्वोदय विद्यालय से टीजीटी इंग्लिश नीलम राणा, डीएवी पब्लिक स्कूल से कॉमर्स शिक्षिका कविता सूरी, सुल्तानपुरी सर्वोदय विद्यालय से टीजीटी सोशल साइंस राजेश, मोहन गार्डन सर्वोदय विद्यालय से इकोनॉमिक्स की शिक्षिका नीलम, डीएवी स्कूल स्कूल से हिस्ट्री की शिक्षिका प्रीति शर्मा, डीएवी पब्लिक स्कूल से टीजीटी सोशल साइंस नीता सिंह, बाल भारती पब्लिक स्कूल से अंग्रेजी शिक्षिका नीता निहारा.

यह भी पढ़ेंः Teacher's Day पर दिल्ली की आरती कानूनगो को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023, जानिए उनके बारे में

समग्र शिक्षा के अधीन आने वाले कॉन्ट्रैक्ट, गेस्ट टीचरः संगम विहार जीबीएसएसएस से पीजीटी हिंदी देवपाल सिंह, राणा प्रताप गवर्मेंट स्कूल से सहायक प्राइमरी टीचर रोहित, रोहिणी जीबीएसएसएस से टीजीटी डोमेस्टिक साइंस कंचन, जामा मस्जिद सर्वोदय विद्यालय से सहायक टीचर नर्सरी काजल, दयानंद रोड एसकेवी से म्यूजिक टीचर दीपिका सूद, एसकेवी निलोठी से टीजीटी नेचुरल साइंस अनिता सैनी, तिलक नगर जीएसबीवी से पीजीटी केमिस्ट्री से अमित कुमार शर्मा.

शिक्षा विभाग ने मांगे थे आवेदनः शिक्षा विभाग हर साल शिक्षक दिवस पर स्टेट टीचर अवार्ड प्रदान करता है. इसके लिए दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम होता है. इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ शिक्षा मंत्री आतिशी इस साल मौजूद रहेंगी. गत वर्ष पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया थे. इस टीचर अवार्ड के लिए शिक्षा विभाग जिला स्तर पर स्कूलों से स्टेट टीचर अवार्ड के लिए आवेदन लेता है. मिले आवेदन में बेस्ट शिक्षको के उनके सराहनीय काम के लिए यह अवार्ड दिया जाता है.

यह भी पढ़ेंः शिक्षक दिवस 2022 : डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन से जुड़ी इन खास बातों को जानना चाहेंगे आप

Last Updated : Sep 4, 2023, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details