नई दिल्ली: 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर स्टेट टीचर अवार्ड पाने वाले शिक्षकों की लिस्ट जारी हो गई है. इसमें राजधानी के उन टीचरों को शामिल किया गया है, जिन्होंने पढ़ाई के मामले में शानदार काम किया है. अवार्ड के लिए कुछ स्कूल प्रमुख के नामों को भी लिस्ट में शामिल किया गया है. इसमें एनडीएमसी स्कूल के बेस्ट स्कूल प्रमुख, राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय से स्कूल प्रमुख और शिक्षक, सहायक शिक्षक प्राइमरी और नर्सरी, स्पेशल कैटेगरी में टीचर अवार्ड, फेस ऑफ़ डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन अवार्ड्स, शिक्षा मंत्री द्वारा स्पेशल टीचर अवार्ड और स्कूल में बेस्ट स्पोर्ट्स टीचर का अवार्ड दिया जाएगा.
कैटेगरी ए के स्कूल के लिए स्टेट टीचर अवार्डः वेदा व्यासा डीएवी स्कूल स्कूल से प्रिंसिपल शालनी अरोड़ा, सलवान पब्लिक स्कूल से प्रियंका बरारा, टिकरी कलान जीबीएसएसएस से प्रिंसिपल ऋषि राज, डीएवी पब्लिक स्कूल से प्रिंसिपल राजबीर कौर, लक्ष्मण पब्लिक स्कूल से वाइस प्रिंसिपल दीप नारायण तिवारी, एमएल खन्ना डीएवी पब्लिक स्कूल से प्रिंसिपल मोनिका मेहन, फतेहपुर बेरी सर्वोदय विद्यालय से प्रिंसिपल डॉ. राजवीर, मोलरबंद जीजीएसएसएस से प्रिंसिपल मनु गौतम, लिबासपुर सरकारी स्कूल से वाइस प्रिंसिपल रितु गुलाटी, यमुना विहार सर्वोदय विद्यालय से वाइस प्रिंसिपल सलीम अहमद.
कैटेगरी ए स्कूल के सेलेक्टेड टीचरः डीएलडीएवी पब्लिक स्कूल से अंग्रेजी शिक्षिका ऋतु महाजन, नागलोई शिव राम पार्क गवर्मेंट सर्वोदय विद्यालय से टीजीटी इंग्लिश नीलम राणा, डीएवी पब्लिक स्कूल से कॉमर्स शिक्षिका कविता सूरी, सुल्तानपुरी सर्वोदय विद्यालय से टीजीटी सोशल साइंस राजेश, मोहन गार्डन सर्वोदय विद्यालय से इकोनॉमिक्स की शिक्षिका नीलम, डीएवी स्कूल स्कूल से हिस्ट्री की शिक्षिका प्रीति शर्मा, डीएवी पब्लिक स्कूल से टीजीटी सोशल साइंस नीता सिंह, बाल भारती पब्लिक स्कूल से अंग्रेजी शिक्षिका नीता निहारा.