दिल्ली

delhi

Bhalswa landfil site: भलस्वा लैंडफिल साइट का उपराज्यपाल ने किया दौरा, बोले- जल्द खत्म हो जाएगा कूड़े का पहाड़

By

Published : Mar 23, 2023, 7:08 PM IST

दिल्ली उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि साइट पर काम तेजी से चल रहा हैं. ऐसे में बहुत जल्द दिल्ली वासियों को कूड़े के ढेर से आजादी मिलने की उम्मीद है.

भलस्वा लैंडफिल साइट का उपराज्यपाल ने किया दौरा
भलस्वा लैंडफिल साइट का उपराज्यपाल ने किया दौरा

भलस्वा लैंडफिल साइट का उपराज्यपाल ने किया दौरा

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव के समय से ही कूड़े के पहाड़ को लेकर राजनीति गर्म हैं. कभी दिल्ली के मुख्यमंत्री तो कभी दिल्ली के उपराज्यपाल भलस्वा लैंडफिल के दौरे पर रहते हैं. इसी कड़ी में अब गुरुवार को एलजी विनय सक्सेना ने भी भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा किया. इस दौरान लैंडफिल पर चल रहे कामों का जायजा लिया.

LG ने तीनों लैंडफिल साइटों का किया दौरा: एलजी विनय सक्सेना ने भलस्वा लैंडफिल पर बने ऑफिस का भी दौरा किया. मीडिया से बात करते हुए उपराज्यपाल ने बताया कि आज तीनों लैंडफिल का दौरा किया है. तीनों साइट पर काम सुचारु रूप से चल रहा है और लगभग 18 महीनों में दिल्ली वासियों को कूड़े के ढे़र से राहत मिल जाएगी.

उपराज्यपाल ने कहा की बारिश के समय काम में रुकावट पैदा होती है. बीते दिनों हुई बारिश के कारण काम मे थोड़ी कमी आई है, लेकिन इसको लेकर अधिकारिओं के साथ चर्चा हुई है. मीटिंग के बाद ट्रोमल मशीन और बाकी अन्य उपकरण की मदद से काम को तेजी से करवाया जा रहा है. छोटी-मोटी परेशानियां तो आते रहती है, लेकिन आशा है कि जल्द ही ये कूड़े के ढे़र खत्म हों जाएंगे.

ये भी पढ़ें:Rahul convicted : क्या राहुल गांधी की सदस्यता खत्म हो जाएगी, क्या है कानूनी प्रावधान, जानें

कूड़े के पहाड़ों से दिल्ली को मिलेगा जल्द छुटकारा:इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और मेयर शैली द्वारा भी भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा किया गया था. उन्होंने भी आश्वासन दिया था कि करीब 1 साल में दिल्लीवासियों को कूड़े के पहाड़ से छुटकारा मिल जाएगा. ऐसे में आज फिर उपराज्यपाल द्वारा तीनों साइटों का दौरा किया गया है. ऐसे में अब जल्द ही इस समस्या से छुटकारा मिलने की उम्मीद है. गौरतलब है कि दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और मेयर हर कोई जल्द से जल्द पहाड़ों से दिल्लीवासियों को छुटकारा दिलाना चाहता है. इसलिए वह लगातार तीनों लैंडफिल साइटों का दौरा कर रहें हैं.

ये भी पढ़ें:Rahul Gandhi दोषी ठहराए जाने के बाद बोले- 'सत्य और अहिंसा मेरा धर्म'

ABOUT THE AUTHOR

...view details