नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव के समय से ही कूड़े के पहाड़ को लेकर राजनीति गर्म हैं. कभी दिल्ली के मुख्यमंत्री तो कभी दिल्ली के उपराज्यपाल भलस्वा लैंडफिल के दौरे पर रहते हैं. इसी कड़ी में अब गुरुवार को एलजी विनय सक्सेना ने भी भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा किया. इस दौरान लैंडफिल पर चल रहे कामों का जायजा लिया.
LG ने तीनों लैंडफिल साइटों का किया दौरा: एलजी विनय सक्सेना ने भलस्वा लैंडफिल पर बने ऑफिस का भी दौरा किया. मीडिया से बात करते हुए उपराज्यपाल ने बताया कि आज तीनों लैंडफिल का दौरा किया है. तीनों साइट पर काम सुचारु रूप से चल रहा है और लगभग 18 महीनों में दिल्ली वासियों को कूड़े के ढे़र से राहत मिल जाएगी.
उपराज्यपाल ने कहा की बारिश के समय काम में रुकावट पैदा होती है. बीते दिनों हुई बारिश के कारण काम मे थोड़ी कमी आई है, लेकिन इसको लेकर अधिकारिओं के साथ चर्चा हुई है. मीटिंग के बाद ट्रोमल मशीन और बाकी अन्य उपकरण की मदद से काम को तेजी से करवाया जा रहा है. छोटी-मोटी परेशानियां तो आते रहती है, लेकिन आशा है कि जल्द ही ये कूड़े के ढे़र खत्म हों जाएंगे.