नई दिल्ली: दिल्ली ग्रामोदय अभियान का शुभारंभ करने एलजी विनय कुमार सक्सेना जौंती गांव पहुंचे. ग्रामवासियों ने एलजी का जोरदार स्वागत किया. सक्सेना ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को नई सौगात देते हुए पशुपालन के लिए चारागाह का उद्घाटन किया. साथ ही इस मौके पर उन्होंने पौधारोपण भी किया. इस अवसर पर उत्तर पश्चिम जिला की डीएम अंकिता आंनद सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान कई खेल प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें कई टीमों ने भाग लिया.
इस दौरान उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है उस लिहाज से दिल्ली में हर व्यवस्था उच्च स्तर की होनी चाहिए और उसी दिशा में लगातार काम करने की योजना है. उन्होंने कहा कि इस गांव में जो सुविधाएं नहीं है उसका एक विशेष चार्ट तैयार किया जा रहा है, जिसे गांववासियों से चर्चा करके उसे विकास के लिए शुरू किया जाएगा.