दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सैलरी के मुद्दे पर नेता विपक्ष ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप - नार्थ एमसीडी

बाड़ा हिंदू राव अस्पताल और निगम के बाकी अस्पतालों के डॉक्टरों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. जिसको लेकर विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरना शुरु कर दिया है. जिसको लेकर नॉर्थ एमसीडी में नेता विपक्ष विकास गोयल ने कहा कि भाजपा के किसी भी नेता ने अभी तक डॉक्टर और नर्सों की समस्या का संज्ञान नहीं लिया है.

Leader of the Opposition has made serious allegations against BJP on the issue of salary
सैलरी के मुद्दे पर नेता विपक्ष ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Oct 15, 2020, 12:48 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सबसे बड़े अस्पताल बाड़ा हिंदूराव अस्पताल के डॉक्टर और नर्स वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं.वहीं इसी बीच अब कस्तूरबा अस्पताल में भी वेतन की मांग को लेकर डॉक्टरों और नर्सों की हड़ताल का ऐलान कर दिया गया है.

सैलरी के मुद्दे पर नेता विपक्ष ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

भाजपा से नहीं सभंल रही निगम

इसी कको लेकर ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान नेता विपक्ष विकास गोयल ने स्पष्ट रूप से कहा कि भाजपा से वर्तमान समय में निगम संभाले नहीं संभल रही है. पिछले कई महीने से निगम के अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टरों और नर्सों को वेतन नहीं मिला है.जिसकी वजह से अब इन्हें मजबूरन हड़ताल पर जाना पड़ रहा है.वहीं इस हड़ताल की वजह से मरीजों को भी खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाड़ा हिंदूराव अस्पताल को दोबारा से ओपीडी और दूसरी सेवाओं के लिए शुरू कर दिया गया है.

निगम कोरोना के मरीजों की देखभाल करने असमर्थ

जबकि कोरोना के मरीजों को दिल्ली सरकार के अस्पतालों में शिफ्ट किया जा चुका है.जो यह दर्शाता है कि निगम कोरोना के मरीजों की देखभाल करने में पूरी तरीके से असमर्थ थी. निगम से यदि अपने अस्पताल नहीं चल रहे है. तो इन्हें दिल्ली सरकार को सौंप दें. दिल्ली सरकार इन्हीं हालातों में निगम के अस्पतालों को भाजपा से अच्छी तरह से चला कर दिखाएगी और कर्मचारियों को वेतन भी समय पर मिलेगा.

दिल्ली सरकार को सौंप दें निगम

नेता विपक्ष विकास गोयल ने भाजपा शासित निगम पर निशाना साधते हुए कहा कि आज भाजपा निगम के किसी भी अस्पताल को भलीभांति तरीके से नहीं चला पा रही है.पिछले कई महीने से डॉक्टरों और नर्सों को वेतन नहीं मिला है.जिसकी वजह से डॉक्टर और नर्सों को मजबूरन अब हड़ताल पर जाना पड़ा है.मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगर निगम से अपने अस्पताल नही संभल रहे हैं तो इन्हें दिल्ली सरकार को सौंप दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details