दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निगम को चलाने में बुरी तरह से फेल हुई बीजेपी, दें इस्तीफा: नॉर्थ MCD नेता विपक्ष

नेता विपक्ष विकास गोयल ने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि निगम में वर्तमान हालातों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा शासित निगम की सरकार को अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए.

leader of opposition Vikas goyal demand BJP resignation in MCD
निगम में बीजेपी से इस्तीफे की मांग

By

Published : Sep 17, 2020, 12:44 PM IST

नई दिल्ली:पिछले 5 महीने से वेतन ना मिलने से परेशान निगम कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी है. प्रधानमंत्री, उप राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर्मचारियों ने मदद की गुहार लगाई है. जिसके बाद नॉर्थ एमसीडी के नेता विपक्ष विकास गोयल ने बीजेपी को निगम की सत्ता से इस्तीफा देने की मांग की.

निगम में बीजेपी से इस्तीफे की मांग

नेता विपक्ष विकास गोयल का कहना है कि बीजेपी निगम में अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल हुई है. निगम के हालत बेहद शर्मनाक निगम कर्मचारी पाई पाई के मोहताज हो गए हैं.


'भाजपा छोड़े निगम की सत्ता'

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में पिछले काफी लंबे समय से आर्थिक हालात बहुत ज्यादा खराब है. निगम कर्मचारी पिछले 15 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. निगम के आर्थिक हालातों पर ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नेता विपक्ष विकास गोयल ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है.

उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अब जब निगम कर्मचारियों ने अपनी मदद के लिए प्रधानमंत्री, दिल्ली के उप राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गुहार लगाई है. तो ऐसी स्थिति में भाजपा को अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए. भाजपा निगम के अंदर अपनी जिम्मेदारियों को पूर्णता निभाने में असफल हुई है.

नेता विपक्ष का कहना है कि भाजपा की सबसे बड़ी जिम्मेदारी निगम कर्मचारियों को समय पर वेतन जारी करना था. लेकिन पिछले 5 महीने से वेतन कर्मचारियों को नहीं मिला है जो दर्शाता कि भारतीय जनता पार्टी निगम को चलाने में बुरी तरह से फेल साबित हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details