दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सफाई कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी, नेता सदन ने कहा सुनी जाएंगी सभी मांगें

अगले साल होने वाले दिल्ली नगर निगम के प्रमुख चुनावों से पहले ही नॉर्थ एमसीडी में बीजेपी के नेताओं का सरदर्द सफाई कर्मचारियों के चलते एक बार फिर बड़ गया है. सफाई कर्मचारियों ने बीजेपी शासित निगम को अगले 10 दिन की मोहलत उनकी सभी मांगें पूरी करने को दी हैं. यदि ऐसा नहीं किया गया तो 19 तारीख से निगम कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे. इस मामले को लेकर नेता सदन छैलबिहारी ने कर्मचारियों की सभी मांगे जायज ठहराते हुए कहा है कि निगम जल्द से जल्द सभी समस्याओं का हल निकाल लेगी और हड़ताल नहीं होने दी जाएगी.

leader of house Chail Bihari on cleaning workers warning of strike in delhi
सफाई कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी

By

Published : Oct 8, 2021, 8:43 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की सबसे बड़ी सिविक एजेंसी नॉर्थ एमसीडी में शासित बीजेपी की सरकार के नेताओं का सिरदर्द एक बार फिर सफाई कर्मचारियों के चलते बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल सफाई कर्मचारियों ने वेतन, अस्थाई कर्मचारियों को पक्का किए जाने, मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए कैशलेस कार्ड की सुविधा समेत पांच मांगें निगम के सामने रख दी हैं.

साथ ही कहा है कि यदि 18 अक्टूबर तक इन सभी मांगों को पूरा करने के लिये जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो 19 अक्टूबर से पूरी नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे और जगह-जगह चक्का जाम किया जाएगा.

इस पूरे मामले पर नॉर्थ एमसीडी के नेता सदन छैल बिहारी गोस्वामी का कहना है कि निगम के सफाई कर्मचारियों से लगातार बातचीत का दौर जारी है. इसी कड़ी में कल हमारी बातचीत भी हुई थी. सफाई कर्मचारियों की सभी मांगें जायज हैं, उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा. जिसके मद्देनजर सभी जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं. कल की हुई बैठक में भी निगम ने सफाई कर्मचारियों की बातों को ना सिर्फ विस्तार से सुना बल्कि उनकी सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया है और इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए गए हैं.

सफाई कर्मचारियों ने दी हड़ताल की चेतावनी

ढलाव घरों कि जगह खुलेंगे रीक्रिएशन सेंटर, तीन जोन में शुरू होगी योजना

छैल बिहारी ने कहा कि नॉर्थ एमसीडी में शासित बीजेपी की सरकार लगातार सफाई कर्मचारियों के लिए कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी. निगम ने पहले भी सफाई कर्मचारियों को पक्का किया है और आगे भी पक्का करेंगे. सफाई कर्मचारियों की सभी समस्याओं का हल निकाला जाएगा. सफाई कर्मचारियों को हड़ताल पर किसी भी हालत में नहीं जाने दिया जाएगा. दिल्ली स्वच्छता व्यवस्था नहीं खराब होगी.

वहीं सौरभ भारद्वाज द्वारा लगाए गए आरोपों पर नेता सदन छैल बिहारी गोस्वामी ने कहा कि आप नेताओं को सिर्फ और सिर्फ आरोप लगाना आता है और कुछ नहीं. निगम कर्मचारी बीजेपी नेताओं के घर पर कोई काम नहीं कर रहे हैं. वह अपनी जिम्मेदारी भली-भांति तरीके से जमीनी स्तर पर निभा रहे हैं और काम भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details