नई दिल्ली:दिल्ली की सबसे बड़ी सिविक एजेंसी नॉर्थ एमसीडी में शासित बीजेपी की सरकार के नेताओं का सिरदर्द एक बार फिर सफाई कर्मचारियों के चलते बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल सफाई कर्मचारियों ने वेतन, अस्थाई कर्मचारियों को पक्का किए जाने, मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए कैशलेस कार्ड की सुविधा समेत पांच मांगें निगम के सामने रख दी हैं.
साथ ही कहा है कि यदि 18 अक्टूबर तक इन सभी मांगों को पूरा करने के लिये जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो 19 अक्टूबर से पूरी नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे और जगह-जगह चक्का जाम किया जाएगा.
इस पूरे मामले पर नॉर्थ एमसीडी के नेता सदन छैल बिहारी गोस्वामी का कहना है कि निगम के सफाई कर्मचारियों से लगातार बातचीत का दौर जारी है. इसी कड़ी में कल हमारी बातचीत भी हुई थी. सफाई कर्मचारियों की सभी मांगें जायज हैं, उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा. जिसके मद्देनजर सभी जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं. कल की हुई बैठक में भी निगम ने सफाई कर्मचारियों की बातों को ना सिर्फ विस्तार से सुना बल्कि उनकी सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया है और इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए गए हैं.