दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में देर रात चलीं गोलियां, पुलिस मामले की जांच में जुटी - देर रात गोलियां चलीं

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में (Burari area of Delhi) गुरुवार की देर रात बदमाशों ने कई राउंड गोलियां चलाईं और फरार हो गए. बदमाश आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समाजसेवी कुलदीप चौधरी का नाम लेकर गालियां दे रहे थे. बताया जा रहा है कि बदमाश तीन बाइक पर सवार होकर आए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 21, 2022, 12:40 PM IST

नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद थाना क्षेत्र के बुराड़ी इलाके में गुरुवार की देर रात गोलियां चलीं (Late night shots fired). बताया जा रहा है कि आप कार्यकर्ता और समाजसेवी कुलदीप चौधरी पर हमला करने के इरादे से बदमाशों ने कई राउंड गोलियां चलाईं. वे कुलदीप चौधरी का नाम लेकर गालियां दे रहे थे. चौधरी शाम के वक्त अपने प्लॉट से घर पहुंचे थे.कई राउंड गोलियां चलाकर बदमाश फरार हो गए. बताया जाता है कि बदमाशों की संख्या 6 थी और दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे. उत्तरी जिला पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और पुलिस जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें :-जासूसी के मामले में दिल्ली पुलिस ने चीनी महिला को किया गिरफ्तार

आप नेता कुलदीप चौधरी को दे रहे थे गालियां : उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके के मिलन विहार में बीती रात बदमाशों ने कई राउंड गोलियां चलाईं. इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समाजसेवी कुलदीप चौधरी नाम के शख्स की यह जगह है, जहां मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था. उसी जगह पर बीती रात बदमाशों ने तीन-चार राउंड गोलियां चलाईं. उसके बाद बाइक सवार सभी 6 बदमाश मौके से फरार हो गए.लोगों की मानें तो हमलावर दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल पर आए थे और कोई नकाब नहीं पहना था. आते ही उन्होंने सबसे पहले कुलदीप चौधरी का नाम लेकर चिल्लाकर गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी.

कट्टा लहराते फरार हुए : जब उन्हें कोई दिखाई नहीं दिया तो तीन से चार राउंड गोलियां चलाईं और फिल्मी अंदाज में कट्टा लहराते हुए वहां से फरार हो गए. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जहां पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की तफ्तीश में जुटे हैं. मौके से पुलिस को गोलियों के खोखे भी बरामद हुए हैं. मिलन विहार पुस्ता रोड पर पहले भी कई आपराधिक वारदात हो चुके हैं. यहां सुनसान रोड का फायदा उठाकर बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह इस वारदात को किसने और किस मकसद से अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें :-CRPF जवान ने शारीरिक संबंध बनाया और शादी से मुकर गया, दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details