नई दिल्ली :केशवपुरम इलाके में दिन-दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने 12 लाख रुपये की लूट की वारदात (Lakhs looted in Keshav Puram Delhi) को अंजाम दिया. वारदात के बाद बदमाश मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. वारदात सोमवार दोपहर को हुई. कलेक्शन एजेंट नितिन गर्ग पैसे कलेक्ट कर अपने दफ्तर कुंडली जा रहा था. नितिन कुंडली में बिल्डिंग मटेरियल व्यापारी के यहां कलेक्शन एजेंट का काम करता है. कई सालों से पैसों के लेन-देन और कलेक्शन करने का काम नितिन ही संभाल रहा है.
सोमवार को नितिन पैसे कलेक्ट कर के प्रेमबारी पुल के पास पहुंचा ही था कि तभी बाइक पर सवार दो बदमाश (Bike Riding Miscreants) आए. दोनों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के चलते नितिन बैग समेत गिर पड़ा और उसके बाद बदमाश पैसों से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-जेल में हुई दोस्ती बाहर निकलते ही लाखों की लूट को दिया अंजाम, 4 बदमाश गिरफ्तार