दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Earthquake: दिल्ली NCR में काफी देर तक हिलती रही धरती, जानें लोगों ने क्या कहा - दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तीव्र झटके

Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके बाद लोग अपने-अपने घर और दफ्तर से निकलकर खुले मैदान में आ गए. भूकंप का केंद्र भारत का पड़ोसी देश नेपाल में रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 3, 2023, 4:25 PM IST

दिल्ली NCR में काफी देर तक हिलती रही धरती

नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार दोपहर करीब 2:57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक, भारत के पड़ोसी देश नेपाल में जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र रहा. राजधानी में झटके महसूस होने पर अफरातफरी का माहौल हो गया.

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में भी लोग भूकंप के झटकों के डर से अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. लोगों का कहना है कि उन्हें एक नहीं बल्कि दो बार भूकंप के झटके महसूस हुए. अचानक जिस बेड पर वह बैठे थे वहां हिलता हुआ महसूस हुआ. लोग डर के चलते घर से तुरंत बाहर निकल आए. अभी भी लोगों के मन में डर बना हुआ है कि दोबारा कहीं भूकंप के ना आ जाए.

वहीं, आदर्श नगर इलाके में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए और लोग घरों से बाहर निकल गए. प्रिंस कुमार ने बताया कि वह बाहर कैंटीन से खाना खाकर आए थे. अचानक से घर से फोन आया तब पता चला कि भूकंप आया है. वहीं, ऋषभदेव ने बताया कि वह अपनी बाइक पर बैठे हुए थे. जब मोबाइल पर मैसेज आया तब पता चला कि भूकंप के झटके आए. भूकंप की जानकारी हुई तो डर लग गया, लेकिन जब बाइक चला रहा था तब पता ही नहीं चला कि भूकंप के झटके की वजह से बाइक हिली.

बहरहाल, दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटकों से किसी भी तरीके के नुकसान की खबर नहीं है. लेकिन इन झटकों के वजह से लोगों में डर जरूर बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर के अलावा लखनऊ और उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली-NCR में आने वाले भूकंप को लेकर क्या है वैज्ञानिकों की राय, जानिए
  2. Earthquake in Delhi: दिल्ली-एनसीआर से लेकर UP-उत्तराखंड तक भूकंप के झटके, ऑफिस से बाहर निकले कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details