दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तरी दिल्ली के नरेला में रेलवे क्रॉसिंग पर चाकू मारकर व्यवसायी की हत्या - व्यवसायी की हत्या

अपराधियों ने उत्तरी दिल्ली के नरेला रेलवे क्रॉसिंग (बवाना फाटक) (railway crossing in Narela) पर प्रवीण नाम के एक व्यवसायी की हत्या कर दी. अपराधियों की संख्या दो थी और बताया जाता है कि लूट का विरोध करने पर व्यवसायी प्रवीण को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 1, 2022, 5:13 PM IST

नई दिल्ली :नरेला रेलवे क्रॉसिंग (बवाना फाटक) पर लुटेरों ने चाकू मारकर प्रवीण नाम के एक व्यवसायी की हत्या (stabbed to death) कर दी. बदमाशों ने बीती रात करीब साढ़े आठ बजे वारदात को अंजाम दिया. घायल हालत में 53 वर्षीय व्यक्ति को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रेलवे पुलिस जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें :-गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल, कॉन्स्टेबल भी जख्मी, अस्पताल में भर्ती

सोनीपत का निवासी थाप्रवीण :पुलिस के मुताबिक 30 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे राजा हरीश चंद्र अस्पताल से हत्या की सूचना मिली. हरियाणा के सोनीपत के श्री गोवर्धन निवासी 53 वर्षीय प्रवीण को नरेला रेलवे स्टेशन से एम्बुलेंस से लाया गया था जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे और वहां से शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. शुरुआती पूछताछ में पता चला कि मृतक प्रवीण बवाना बाजार में कपड़े की दुकान चलाता था. घटना के समय वह सोनीपत हरियाणा निवासी 27 वर्षीय सलीम (एक चश्मदीद गवाह) के साथ था. सलीम बवाना मार्केट में एक गिफ्ट शॉप में काम करता था. वह भी प्रवीण के साथ नरेला स्टेशन जा रहा था.

बैग छीनने का किया विरोध: ये दोनों रोजाना दिल्ली से सोनीपत पैसेंजर ट्रेन से आना-जाना करते थे. 30 अक्टूबर को रात करीब 8.30 बजे वे नरेला रेलवे स्टेशन से सोनीपत जाने वाली ट्रेन में सवार होने जा रहे थे. इस क्रम में जब वे फाटक नंबर 16 के पास पहुंचे तो अचानक 2 बदमाशों ने प्रवीण का बैग छीनने की कोशिश की. प्रवीण ने इसका विरोध किया, इसी बीच एक लुटेरे ने प्रवीण को पकड़ लिया और दूसरे ने चाकू निकाल कर चाकू मार दिया. प्रवीण वही गिर पड़ा. इसके बाद दोनों लुटेरे फरार हो गए. सलीम ने एंबुलेंस को फोन किया और पीसीआर को कॉल की. जिसके बाद एम्बुलेंस से उसे राजा हरिश्चंद्र अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बारे में थाना एसएमआरएस में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें -गाजियाबाद में लॉकअप में दोस्तों संग मस्ती कर रहा था रेप का आरोपी, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details