नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में लगातार आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही हैं. लोग खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहे हैं. सोमवार को लगातार दूसरे दिन जहांगीरपुरी इलाके में चाकूबाजी की घटना हुई जिसमें तीन लड़के घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक जहांगीरपुरी के जी ब्लॉक में रहने वाले कुछ लड़के अपने घर के बाहर खड़े थे. तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में तीन से चार लड़के घायल हो गए. हमला करने वाले बदमाश कौन थे ? वारदात को क्यों अंजाम दिया ? इनकी जी ब्लॉक में रहने वाले लड़कों से क्या दुश्मनी है, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है. लगातार हो रही इस की वारदातों के बाद से इलाके की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं. आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम दिख रही है.
ये भी पढ़ें: DU Student Murder Case: डीयू के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार