नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके में शनिवार को पालम 360 गांव की खाप पंचायत के नेताओं की बैठक हुई. इसके बाद खाप नेताओं ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का समर्थन करने की बात कही. यह बैठक इसलिए भी अहम थी, क्योंकि राजस्थान और हरियाणा की खाप पंचायत के साथ किसान संगठन भी पहलवानों के समर्थन की बात कर चुके हैं.
इस दौरान बैठक में आए लोगों ने कहा कि उत्तर प्रदेश से आए लोगों कि संख्या कम है, लेकिन पंजाब से यहां कई जत्थे चलकर आए हैं. लोगों ने यह भी कहा कि हम सरकार के खिलाफ केवल इसलिए हैं, क्योंकि उनके सांसद ने ही पहलवानों के साथ गलत व्यवहार किया है और सरकार उसका साथ दे रही है.
यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest: साक्षी मलिक ने कहा- जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक खत्म नहीं होगा धरना
बता दें कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के कई शीर्ष पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. पहलवानों का आरोप है कि बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों का शोषण किया. इस धरना प्रदर्शन को अब तक कई राजनीतिज्ञों, किसान नेताओं व खाप चौधरियों का समर्थन मिल चुका है. इसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हैं, जो अब तक पहलवानों का समर्थन करने के लिए चार बार जंतर मंतर पर जा चुके हैं. शनिवार को भी धरनास्थल पर पहुंचकर उन्होंने सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया.
यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर पहलवानों का समर्थन करने 20 विधायकों के साथ पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कही ये बात