नई दिल्लीः दिल्ली के बुराड़ी इलाके की खड्डा कॉलोनी में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. जलभराव इतना ज्यादा है कि यहां लोगों को घर के बाहर तक निकलने के लिए कई फीट पानी से होकर गुजरना पड़ता है. जलभराव के कारण यहां सांप भी निकल चुके हैं.
वहीं लोग जान जोखिम में डालकर गुजर-बसर करने को मजबूर हैं. लोगों ने कहा कि कई बार जनप्रतिनिधियों के दफ्तर के चक्कर काट-काट कर परेशान हो चुके है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. बता दें कि दिल्ली को कई बार स्विट्जरलैंड बनाने का दावा किया जा चुका है. लेकिन स्विट्जरलैंड तो दूर यहां लोगों का जीवन नर्क से भी बदतर हो चुका है.
खाने-पीने की चीजों के लिए हो रहे मोहताज
जलभराव इतना ज्यादा है कि लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाते हैं. दो दिन पहले हुई तेज बारिश की वजह से यहां कई फीट तक पानी भर गया और पूरी खड्डा कॉलोनी जलमग्न हो गई. जलभराव की वजह से लोग अपनी नौकरी पर नहीं जा पा रहे हैं. लोगों को खाने-पीने की चीजों के लिए मोहताज होना पड़ रहा है.