दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केशव नगर कॉलोनीः पानी निकासी का प्रबंध नहीं, सड़क हुई जर्जर

बुराड़ी विधानसभा के केशव नगर कॉलोनी में पानी निकासी नहीं होने की वजह से लोग परेशान नजर आ रहे हैं. इस वजह से कॉलोनी की सड़क बार-बार टूट जाती है. वहीं प्रशासन समाधान निकालने में अब तक नाकाम रहा है.

keshav nagar colony road dilapidated due to waterlogging
केशव नगर कॉलोनी जलभराव

By

Published : Nov 12, 2020, 6:21 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा में केशव नगर कॉलोनी को बने हुए 20 साल से भी ज्यादा का वक्त गुजर चुका है. यहां सड़क बन गई, पानी की पाइपलाइन डल गई, लेकिन अभी तक कॉलोनी में पानी की निकासी का कोई समाधान नहीं निकाला गया. आज भी वही हालत है, जो बीस साल पहले थी. बीस साल पहले भी इस कॉलोनी का पानी रोड पर छोड़ दिया जाता था और आज भी पूरी कॉलोनी का पानी 100 फुटा मेन रोड पर ही जमा होता है.

पानी निकासी का प्रबंध नहीं, सड़क हुई जर्जर

विधायक को नहीं है जानकारी

वहीं पानी जमा होने की वजह से सड़क टूट रही है. कई बार सड़क का निर्माण कार्य किया जा चुका है. जैसे ही पानी मेन रोड पर इकट्ठा होता है, सड़क टूट कर जर्जर हो जाती है. स्थानीय विधायक संजीव झा से जब इस बारे में बातचीत की गई तो, उनका कहना है कि उन्हें खुद इस बात की जानकारी है.

1 साल में कर दिया जाएगा समस्या का समाधान

विधायक संजीव झा ने बताया कि सड़क निर्माण के साथ-साथ अब पानी निकासी के लिए वैकल्पिक समाधान को भी तलाश लिया गया है और बहुत जल्द काम शुरू होगा और इस कार्य में तकरीबन 1 साल का समय लग जाएगा. समस्या के समाधान को लेकर दावा किया जा रहा है कि बहुत ही जल्द वैकल्पिक नाला बना कर इस कॉलोनी की ड्रेनेज की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details