दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Sewer Line Connection: बादली विधानसभा की 14 कॉलोनियों, एक गांव के सभी घरों में सीवर कनेक्शन की योजना को मिली मंजूरी

केजरीवाल सरकार ने बादली विधानसभा क्षेत्र की 14 कॉलोनियों समेत एक गांव के सभी घरों में सीवर लाइन कनेक्शन देने की योजना को स्वीकृति दे दी है.

sewer line connection
sewer line connection

By

Published : Feb 10, 2023, 9:03 PM IST

नई दिल्ली: यमुना को साफ करने और सीवर की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए केजरीवाल सरकार ने बादली विधानसभा क्षेत्र की 14 कॉलोनियों समेत एक गांव के सभी घरों में सीवर लाइन कनेक्शन देने की योजना को स्वीकृति दे दी. करीब 28 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के पूरा होने के बाद इलाके की कॉलोनियों और गांव के करीब डेढ़ लाख लोगों को सीवर की समस्या से राहत मिलेगी. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि अनाधिकृत कॉलोनियों में केजरीवाल सरकार नि:शुल्क सीवर कनेक्शन दे रही है.

राजधानी दिल्ली के लोगों को बहुत ही जल्द जलभराव गंदगी और कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलने वाला है. दिल्ली सरकार द्वारा एक योजना शुरू की गई जिसकी शुरुआत बागली विधानसभा से की जाएगी. आपको बता दें दिल्ली में सीवर की समस्या के कारण लोगों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त वातावरण नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण लोगों को दिक्कतें होती हैं. इसके चलते केजरीवाल सरकार द्वारा यमुना की सफाई और सीवर की समस्या को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है.

बादली विधानसभा क्षेत्र की 14 कॉलोनियों समेत एक गांव को व्यक्तिगत हाउस सीवर कनेक्शन मिलेगा 14 कालोनियों समेत एक गांव में हाउस सीवर कनेक्शन से मिलने से करीब डेढ़ लाख लोगों को सीवर की समस्या से राहत मिलेगी जिसके चलते यह योजना यमुना को साफ करने और पर्यावरण को बेहतर बनाने में अहम साबित होगी. मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड में बादली विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग घरों में सीवर कनेक्शन को जोड़ने का फैसला लिया यहां करीब 27740 घरों में सीवर कनेक्शन जोड़े जाएंगे जिसका करीब डेढ़ लाख लोगों को सीधा फायदा और लोगों को सीवर और पानी निकासी जैसी बड़ी समस्या से भी छुटकारा मिलेगा.

सीवर कनेक्शन शुरू करने की योजना जीवन प्रबंधन व यमुना को साफ करने में भी अहम भूमिका अदा करें सीवर कनेक्शन लेने के लिए लोगों को अभी सरकार को कई तरीके के अलग-अलग शुल्क देने पड़ते हैं, लेकिन इस योजना के तहत सभी सूरज कनेक्शन निशुल्क कर दिए गए हैं, जिससे लाखों लोगों को सीधा फायदा मिल पाएगा.

ये भी पढ़ें:चाइनीज मांझा पर डिटेल जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करे दिल्ली पुलिस: हाईकोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details