नई दिल्ली:लॉकडाउन में नॉर्थ दिल्ली के कंझावला थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर एक नकली पुलिस कर्मी को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से दिल्ली पुलिस का ही एक फर्जी पहचान पत्र भी जब्त किया गया है.
चेकिंग में पकड़ा गया नकली पुलिसकर्मी
बीती 14-15 तारीख की देर रात करीब डेढ़ बजे के आसपास बामनोली की तरफ से बॉर्डर पर आने वाली एक तेज रफ्तार कार को वहां बेरिकेडिंग पर मौजूद एएसआई कुलदीप और कांस्टेबल मोहन ने चेकिंग के लिए रोका. पुलिस कर्मियों के रोकने पर गाड़ी में लेफ्ट साइड बैठे व्यक्ति ने अपने आपको को दिल्ली पुलिसकर्मी बताया. उसने कहा कि जल्दी से बैरिकेड हटा दें. वो किसी अपराधी की गाड़ी का पीछा कर रहे हैं. कार सवार ने अपना पुलिस आईकार्ड भी दिखाया. जिसपर व्यक्ति का नाम वीरेंदर और पद कांस्टेबल लिखा था. साथ ही उसपर 1991 की भर्ती डेट भी थी. इसी से वहां तैनात पुलिस कर्मियो को कुछ शक हुआ और उन्होंने जब अपने आपको पुलीसकर्मी बताने वाले कार सवार से पूछा कि वो 1991 से अभी तक कांस्टेबल कैसे है. उसका कोई प्रमोशन क्यों नहीं हुआ. साथ ही उसके एसएचओ या इंस्पेक्टर का नाम और नंबर क्या है. उसका पीआईएस(PIS) नंबर क्या है. ऐसे कई सवाल जब उससे पूछे गए. तो वो कुछ भी नहीं बता पाया.