नई दिल्ली:दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को दिल्ली में छठ पूजा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. इसमें बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा, डिविजनल कमिश्नर और सभी डीएम भी मौजूद रहे. बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि इस बार दिल्ली सरकार 1100 जगहों पर छठ पूजा का आयोजन करवा रही है.
बैठक इसलिए की गई कि छठ पूजा पूरी तैयारियों के साथ हर्षोल्लास से मनाई जा सके और घाटों पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरीके की कोई समस्या ना हो. इसके लिए राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने सभी डीएम को स्थानीय विधायक के साथ नए घाटों की सूची साझा करने के भी निर्देश दिए. साथ ही मंत्री कैलाश गहलोत ने आदेश दिया कि सभी साइटों की लाइव लोकेशन भी साझा की जाए.
दिल्ली में जिन 5 जगहों पर सबसे ज्यादा भीड़ आने की संभावनाएं हैं, उन जगहों की भी सूची साझा करने और वहां के खास इंतजाम करने के भी निर्देश दिए. इसमें यमुना नदी के तट पर बैरी गेटिंग और प्रदूषण मुक्त छठ का महापर्व मनाने के लिए दिल्ली में कृत्रिम तालाबों के निर्माण कार्य की भी बात की गई. साथ ही साथ सभी 1100 घाटों पर टेंट, कुर्सी, टेबल, लाइट, साउंड, सीसीटीवी और एलइडी स्क्रीन जैसी सुविधाओं को भी पूरा करने के बाद दोबारा जांच लेने के निर्देश दिए गए.