दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के इस गांव में नहीं है DTC की सुविधा, सीएम केजरीवाल को लिखी गई चिट्ठी

रसूलपुर डबास गांव की आबादी करीब ढाई हजार है लेकिन इस गांव में कनेक्टिविटी ना के बराबर है. पूर्व नेता सदन जयेंद्र डबास ने सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा है कि रसूलपुर डबास के लिए दिल्ली परिवहन निगम की सेवाएं दोबारा शुरू की जाए.

रसूलपुर डबास गांव में नहीं है बस सुविधा

By

Published : Jun 20, 2019, 6:22 PM IST

Updated : Jun 20, 2019, 11:04 PM IST

नई दिल्ली: DDA के पूर्व सदस्य और पूर्व नेता सदन जयेंद्र डबास ने सीएम अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपनी इस चिट्ठी में रसूलपुर डबास से करमपुरा तक कलस्टर बस सेवा शुरू करने के लिए कहा है. रसूलपुर डबास गांव की आबादी करीब ढाई हजार है लेकिन इस गांव में कनेक्टिविटी ना के बराबर है.

'कटता जा रहा है गांव'

पूर्व नेता सदन जयेंद्र डबास ने सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा है कि रानीखेड़ा के गांव रसूलपुर डबास के लिए दिल्ली परिवहन निगम की सेवाएं दोबारा शुरू की जाएं. रसूलपुर डबास गांव की आबादी करीब 2500 लोगों की है और ये आबादी तेजी से बढ़ भी रही है. दिल्ली का ये गांव बेहतर कनेक्टिविटी ना होने के कारण दिल्ली से कटता जा रहा है. लोगों को इसकी वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. पिछले 5 साल से इस गांव में दिल्ली परिवहन निगम की सेवाएं लगभग बंद हो चुकी हैं.

उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा कि इस गांव में सड़कें लो फ्लोर बसों के लायक नहीं हैं इसलिए यहां से रूट नंबर 914 की रसूलपुर डबास से करमपुरा तक क्लस्टर बस सेवा की शुरुआत की जा सकती है. इस गांव के अंदर सैकड़ों छात्र-छात्राएं रहते हैं जो अलग-अलग स्कूल कॉलेजों में शिक्षा के लिए जाते हैं उन्हें सुबह सुबह जाने में दिक्कत होती है.

'परेशानियों का करना पड़ता है सामना'

सीएम को चिट्ठी में लिखकर ये भी बताया गया है कि गांव के रहने वाले लोग जो नौकरी पेशे से जुड़े हैं उन्हें भी रोजाना काफी दिक्कतें आ रही हैं. समय पर वो लोग अपने काम पर नहीं पहुंच पाते.

बता दें, रानी खेड़ा गांव राजधानी दिल्ली का एक ऐसा गांव है जहां डीटीसी की कोई भी बस नहीं आती और ना ही यहां कनेक्टिविटी का कोई और दूसरा साधन है. गांव की सड़कें काफी ज्यादा खराब है इसलिए यहां डीटीसी की लो फ्लोर बसें नहीं आ सकती. जिसकी वजह से जयेंद्र डबास ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से यहां क्लस्टर बसों की सर्विस की शुरूआत करने के लिए चिट्ठी लिखी है.

देखना होगा दिल्ली सरकार इस चिट्ठी पर संज्ञान लेकर कितनी जल्दी कलस्टर बसों की शुरूआत करती है.

Last Updated : Jun 20, 2019, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details