नई दिल्ली: DDA के पूर्व सदस्य और पूर्व नेता सदन जयेंद्र डबास ने सीएम अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने अपनी इस चिट्ठी में रसूलपुर डबास से करमपुरा तक कलस्टर बस सेवा शुरू करने के लिए कहा है. रसूलपुर डबास गांव की आबादी करीब ढाई हजार है लेकिन इस गांव में कनेक्टिविटी ना के बराबर है.
'कटता जा रहा है गांव'
पूर्व नेता सदन जयेंद्र डबास ने सीएम अरविंद केजरीवाल को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा है कि रानीखेड़ा के गांव रसूलपुर डबास के लिए दिल्ली परिवहन निगम की सेवाएं दोबारा शुरू की जाएं. रसूलपुर डबास गांव की आबादी करीब 2500 लोगों की है और ये आबादी तेजी से बढ़ भी रही है. दिल्ली का ये गांव बेहतर कनेक्टिविटी ना होने के कारण दिल्ली से कटता जा रहा है. लोगों को इसकी वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. पिछले 5 साल से इस गांव में दिल्ली परिवहन निगम की सेवाएं लगभग बंद हो चुकी हैं.
उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा कि इस गांव में सड़कें लो फ्लोर बसों के लायक नहीं हैं इसलिए यहां से रूट नंबर 914 की रसूलपुर डबास से करमपुरा तक क्लस्टर बस सेवा की शुरुआत की जा सकती है. इस गांव के अंदर सैकड़ों छात्र-छात्राएं रहते हैं जो अलग-अलग स्कूल कॉलेजों में शिक्षा के लिए जाते हैं उन्हें सुबह सुबह जाने में दिक्कत होती है.