जनता विहार नगर निगम स्कूल का हुआ उद्घाटन, नई दिल्ली:बुराड़ी विधानसभा के जनता बिहार में कई वर्ष पहले खाली पड़ी 33 एकड़ सरकारी जमीन पर करीब 11 सरकारी प्रोजेक्ट बनाए जाने थे. उस प्रोजेक्ट में एक नगर निगम का स्कूल भी शामिल था. उस स्कूल का शिलान्यास 9 साल पहले बीजेपी निगम पार्षद गुलाब सिंह राठौड़ ने किया था. हालांकि इस बीच सता बदली और निगम पार्षद भी बदल गए. परंतु स्कूल का निर्माण कार्य धीमी गति से चलता रहा. अब कई वर्षों के बाद यह स्कूल बनकर तैयार हुआ है.
करीब एक साल पहले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी द्वारा इस स्कूल का लोकार्पण भी किया गया था. लेकिन, दो पार्षदों के बीच सीमा विवादों के चलते इस स्कूल को नहीं खोला जा रहा था. वार्ड नंबर 8 से मोजूदा बीजेपी से निगम पार्षद गुलाब सिंह राठौर और वार्ड नंबर 9 से आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद रूबी यादव के बीच सिमा विवाद के चलते इस स्कूल को बच्चों के लिए नहीं खोला गया. लेकिन आज इस स्कूल का परिसीमन हुआ और यह स्कूल आज वार्ड 9 में घोषित किया गया.
आज इस स्कूल का उद्घाटन हुआ. स्थानीय निगम पार्षद ने दावा किया कि एक सप्ताह में इस स्कूल में बच्चों को शिक्षा देना शुरू हो जाएगा. साथ ही दूसरे निगम स्कूल से पढ़ने वाले बच्चों को इस नए स्कूल में ट्रांसफर किया जाएगा. क्योंकि जहां अभी बच्चे पढ़ रहे हैं उस स्कूल की कैपेसिटी कम है. आज इस स्कूल का उद्घाटन करने के लिए नेता सदन मुकेश गोयल, महापौर शैली ओबेरॉय व निगम के उच्च अधिकारी पहुंचे. स्कूल का परिसमन कर वार्ड नंबर 9 में घोषित किया.
बता दें स्कूल उद्घाटन के बाद सभी स्थानीय लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई. अब उनके बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अगर एक प्रोजेक्ट बनने में इतना वर्ष लगा तो बाकी के 10 प्रोजेक्ट बनने में कितना लंबा समय लगेगा. यह देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें:
- एमसीडी ने शुरू किया 'अब दिल्ली होगी साफ' अभियान, सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई
- Delhi Door Step Service: दिल्लीवासियों को घर बैठे मिलेंगी MCD की ये 23 सेवाएं, अब नहीं जाना पड़ेगा दफ्तर