नई दिल्ली:देशभर में शनिवार को शिवरात्रि का महापर्व बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. आज जहा देशभर के शिवालयों में ओम नमः शिवाय के मंत्र की गूंज सुनाई दे रही है तो वहीं बुराड़ी स्थित केशव नगर इब्राहिमपुर के प्राचीन शिव मंदिर में सुबह सवेरे से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई है. यहां इस प्राचीन शिव मंदिर की भक्तों में काफी मान्यता हैं और यहां हजारों श्रद्धालु लंबी कतार में खड़े हो गए और अपनी बारी का इंतजार कर रहे. यहां पहुच रहे सभी शिवभक्त भगवान भोलेनाथ को अपने-अपने ढंग से मनाने का प्रयास कर रहे हैं.
मान्यता है की जो भक्त विधि-विधान से भगवान भोलेनाथ की शिवरात्रि के दिन आराधना करते है तो भगवान भोलेनाथ निश्चित तौर पर उन भक्तों से प्रसन्न होकर उसकी सभी मनोकामना पूरी करते हैं. यहां भक्त फल, बेलपत्र, मिष्ठान, अक्षत, दूध, दही, नारियल इत्यादि भोलेनाथ को भेंट कर भगवान भोलेनाथ की आराधना करते हैं.
मंदिर में उपस्थित पुजारियों ने लगातार श्रद्धालुओं से अपील कर रहे है कि भगवान शिव के शिवलिंग पर किसी भी प्रकार के केमिकल से बनी हुई, कोई भी सामग्री ना चढ़ाए. कई बार देखा गया कि केमिकल से बनी हुई पूजन सामग्री चढ़ाने से शिवलिंग के रंग में परिवर्तन आ जाता है, तथा शिवलिंग को नुकसान पहुंचता है. इसलिए इस बार केशव नगर ब्राहिमपुर के प्राचीन शिव मंदिर में केमिकल मुक्त शिवरात्रि मनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. शिवरात्रि के दिन इस मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस मंदिर में शिवलिंग नर्मदा नदी से लाया गया है इसीलिए इस शिवलिंग को नर्मदेश्वर शिवलिंग भी कहते हैं.