दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुकुंदपुर इलाके में दूषित पानी सप्लाई कर रहा जल बोर्ड, लोग परेशान - DELHI NCR NEWS

बुराड़ी विधानसभा के मुकंदपुर पार्ट 2 इलाके में पीन के पानी की समस्या बनी हुई है. यहां कई दिनों से दूषित पानी आ रहा है. इस पानी को पीने से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत जल बोर्ड के अधिकारियों, विधायक और निगम पार्षद से भी की, मगर फिर भी कोई समाधान नहीं हुआ.

मुकुंदपुर इलाके में दूषित पानी की सप्लाई से लोग परेशान
मुकुंदपुर इलाके में दूषित पानी की सप्लाई से लोग परेशान

By

Published : Apr 7, 2023, 10:59 PM IST

मुकुंदपुर इलाके में दूषित पानी की सप्लाई से लोग परेशान

नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी के शुरुआत में ही गंदे और कम पानी की सप्लाई से लोग परेशान हैं. बुराड़ी विधानसभा के मुकंदपुर पार्ट 2 में करीब एक महीने से जल बोर्ड की सप्लाई में बदबूदार काला पानी आ रहा है. पानी बिलकुल काला व बदबूदार है, जिससे इलाके के लोग हर रोज खरीद कर पानी पीने को मजबूर हैं. पिछले कई दिन से यहां इस तरह का काला पानी आ रहा है. काला ही नहीं बल्कि पानी इतना बदबूदार है की पानी भरते समय लोग नल के आसपास खड़े होना भी पसंद नहीं करते. अब ऐसा पानी प्लांट से तो नहीं आएगा, इसलिए आशंका है कि कहीं न कहीं जल बोर्ड की पाइप लाइन गंदे गटर या नाले में टूटी हुई है और गंदे नाले का पानी यहां सप्लाई में मिक्स होकर आ रहा है.

इस पानी को पीना तो दूर की बात है, इससे नहाया या कपड़े भी नहीं धोया जा सकता. मुकंदपुर पार्ट 2 के ज्यादातर लोग तो पानी दूकान से खरीदकर पी रहे है, जिससे लोगों के घर का पूरा बजट बिगड़ रहा है. कई गरीब लोग जमीन का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. जल बोर्ड का गंदा पानी और जमीन का पानी इस्तेमाल करने की वजह से यहां बच्चे पेट संबंधित कई तरीके की बीमारियों का भी शिकार हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारी विधायक और निगम पार्षद से भी इस बाबत शिकायत की लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ और इन्हें जल्द समाधान होने की उम्मीद भी नहीं है. लोगों का कहना है कि उन्हें मुफ्त पानी नहीं बल्कि साफ पानी चाहिए.

इसे भी पढ़ें:Delhi LG Vs CM Kejriwal: उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार फिर आमने-सामने, जानिए इस बार किस बात को लेकर बढ़ी तकरार

अब गंदे व दूषित पानी से में बीमारियां भी फैल रही हैं. जरूरत है दिल्ली जल बोर्ड जल्दी कुछ कार्रवाई कर लोगों को गंदे पानी की इस बड़ी समस्या से छुटकारा दिलाया. फिलहाल गंदे व दूषित पानी की सप्लाई जारी है और कई हजार की आबादी वाला पूरा एरिया परेशान है.

इसे भी पढ़ें:LG वीके सक्सेना ने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय अग्रवाल को किया बर्खास्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details