नई दिल्लीःजहांगीरपुरी के निजी अस्पताल (Jahangirpuri private hospital) आनंद माया मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (Anand Maya Multispecialty Hospital) में लापरवाही का एक मामला सामने आया है. परिवार का आरोप है कि दो दिन पहले महिला को यहां एडमिट करवाया था. उनके गर्भ में सात महीने का बच्चा मृत था. इसके बावजूद भी अस्पताल के डॉक्टर महिला का इलाज करते रहे. इस दौरान डॉक्टर से लगातार परिजनों की बात होती रही. डॉक्टर आश्वासन देते रहे कि सब कुछ नॉर्मल है, लेकिन शनिवार अचानक डॉक्टरों ने कहा कि मामला अब बिगड़ता जा रहा है और मरीज को कहीं और लेकर जाइए.
परिवार वालों का कहना है कि हॉस्पिटल को फीस भी दी है. पहले यह कहकर टाल दिया गया कि सब कुछ नॉर्मल है और मरीज के शरीर में जहर फैलने का कोई खतरा नहीं है, लेकिन कह रहे हैं कि मरीज की स्थिति ठीक नहीं है. इसको किसी दूसरे अस्पताल लेकर जाइए.